जिला सक्ती,(छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर राजा बंजारे के साथ जिला रिपोर्टर सुनिता कुर्रे, अनंत कुमार चौधरी, कैमरामैन रामकिशन चंद्रा, नरेश यादव, महेश सिधार।
मालखरौदा ब्लाक के आन बान शान, समाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल जी।
आदान सहायता राशि वितरण समारोह कार्यक्रम को प्रशासन द्वारा खाना पूर्ति किए जाने पर नाराज हो गए भाजपा के एक छोटे कार्यकर्ता।
बहुत अच्छा,अवाज, उठाया, है समाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल,जी,जन हित के, लिए।
कहा छत्तीसगढ़ सरकार और मोदी जी का नाम खराब न करे प्रशासन।
शासन की योजना और मोदी की गारंटी अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए
मालखरौदा में मोदी की गारंटी के तहत 12 मार्च को कृषक उन्नत योजना के तहत किसानों को अंतर की राशि वितरण करने ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित था जो ब्लाक मुख्यालय के दशहरा मैदान मालखरौदा में समय सुबह 11:00 बजे से आयोजित था जहां विशाल पंडाल में सैकड़ों कुर्सियां लगी थी परंतु 50- 60 किसान मात्र ही उपस्थित थे और ना ही इस आयोजन के संबंध में किसानों को पता था जिसको देखकर सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल ने मोदी की गारंटी वाली कार्यक्रम को खाना पूर्ति किए जाने और सरकार की योजनाओं को आम जनता तक सही ढंग से नही पहुंचाने पर नाराजगी जाहिर किए।
Leave a Reply