जिला सक्ती (छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार(राजा)के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,अनिल टंडन ।कैमरामेन हितेशकुमार।
बिलासपुर संभाग के कमिश्नर डाँ. संजय अलंग ने जिला सक्ती के कलेक्टर सभाकक्ष में सभी राजस्व अधिकारी की बैठक ली।
समाचार
राजस्व के लंबित प्रकरणों को समय सीमा में जल्द से जल्द निराकरण करें – कमिश्नर डॉ संजय अलंग
संभागायुक्त ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक
सक्ती, 30 जनवरी 2023/ बिलासपुर संभाग के कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने आज राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। कमिश्नर ने समीक्षा बैठक में राजस्व अधिकारियों से कहा कि राजस्व से लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में जल्द-से-जल्द निराकरण करें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गंभीरता दिखाते हुए समय पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। शासन द्वारा प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। आम नागरिकों को भी शासन के मंशानुसार प्रक्रिया का पालन करते हुए उनके प्रकरणों पर समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जानी चाहिए। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना भी उपस्थित थे।
कमिश्नर डॉ. संजय अलंग समीक्षा बैठक में अविवादित, विवादित नामांतरण, बंटवारा,सीमांकन, डायवर्सन, वृक्ष कटाई हेतु प्राप्त आवेदनों का निराकरण, भूमि आबंटन, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, पटवारी की उपलब्धता और अभिलेख दुरुस्तीकरण, भू-राजस्व वसूली, राजस्व पुस्तक परिपत्र, लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में कमिश्नर डॉ अलंग ने निर्देशित किया कि सभी एसडीएम अपने संबंधित तहसील क्षेत्र के प्रकरणों की समीक्षा समय-समय पर सुनिश्चित करें। राजस्व से संबंधित प्रकरण पंजीकृत होने चाहिए। अविवादित बटवारा के लंबित प्रकरणों में कारणों का उल्लेख किया जाना चाहिए। उन्होंने सीमांकन के प्रकरणों पर कार्यवाही से पूर्व बटांकन के प्रकरणों को निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन के विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ मिले इसके लिए पूरी पारदर्शिता से कार्य करें। उन्होंने पटवारियों को मुख्यालय में रहना सुनिश्चित कराने, अभिलेख सुधार, नक्शा दुरुस्तीकरण का अपडेट प्रतिदिन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आदेश पारित होने के पश्चात् पारित आदेश की प्रति पोर्टल में अपलोड करने, रीडर के स्तर पर सूचना जारी करने, नोटिस समय पर भेजा जा रहा है या नहीं, नोटिस की तामील हुई है या नहीं, पटवारी प्रतिवेदन उपलब्ध है या नहीं आदि के संबंध में राजस्व अधिकारियों को समीक्षा करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
Leave a Reply