जिला सक्ती-(छ.ग.)
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा बंजारे के साथ प्रदेश रिपोर्टर आशमा कुर्रे जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी,सुनिता कुर्रे, रुखसाना महेश, जिला कैमरामैन रामकिशन चंद्रा, शिवा यादव ,नरेश यादव, महेश सिदार।
वंदेमातरम आदर्श विद्यालय के प्राचार्य बी डी मेहेर सर ने गुरू घासीदास बाबा की जोरदार जयजयकार करते हुए रैली निकाला अपने बच्चों के साथ।
मनखे मनखे एक समान और वन्दे मातरम्-जय सतनाम जय सतनाम की नारे लगाते वन्दे मातरम् आदर्श विद्यालय मालखरौदा से निकली भव्य आदर्श सतनाम यात्रा
जैत खाम्भ में जलाए गए 101 श्वेत दीप
वन्दे मातरम् आदर्श विद्यालय मालखरौदा में आज 18 दिसम्बर बुधवार को धूमधाम से मनाया गया बाबा गुरुघासी दास जी की जयंती।
इस अवसर पर विद्यालय के संचालक लालू गबेल और प्राचार्य बी.डी. मेहेर द्वारा सर्वप्रथम बाबा गुरुघासी दास जी की तैलचित्र और भारत माता की विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया साथ ही बाबा गुरुघासी दास जी की जीवनी और उनके आदर्श पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय के प्राचार्य बी.डी. मेहेर ने कहा कि जो व्यक्ति बाबा गुरुघासी दास जी की जीवनी पढ़ ले और उनके सात आदर्श जीवन सिद्धांत को अपना ले वह महान व्यक्ति होगा उन्होंने कहा बाबा ने मानव समाज में बिना भेदभाव के समरसता का संदेश दिया है और हिंसा का त्याग किया है इसको संसार में पूरे मानव जाति को आत्मसात करना चाहिए।
तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न वेष भूषा धारण कर सत्य के प्रतीक श्वेत ध्वज लेकर भव्य आदर्श सतनाम यात्रा निकाला गया जिसमें मनखे मनखे एक समान और वन्दे मातरम् जय सतनाम, जय सतनाम के नारा बुलंद करते हुए आदर्श सतनाम यात्रा पूरे ब्लाक मुख्यालय, बीरभांठा चौक से होकर ब्लाक कॉलोनी स्थित जैत स्तंभ में पहुंच कर विधिवत पूजा अर्चना किए और वन्दे मातरम आदर्श विद्यालय मालखरौदा द्वारा जैत खाम्भ परिसर में 101 श्वेत दीप प्रज्वलित किया गया।विद्यार्थियों के साथ पूरे विद्यालय परिवार ने बाबा गुरुघासी दास जी से आशीर्वाद लिया।
वन्दे मातरम् आदर्श विद्यालय मालखरौदा में प्रतिवर्ष बाबा गुरुघासी दास जी की जयंती बड़े ही धूमधाम और आकर्षक ढंग से मनाई जाती जहां विद्यार्थियों को बाबा गुरुघासी दास जी की आदर्श पर चलने प्रेरित किया जाता है, सत्य और अहिंसा के साथ सफल समरस जीवनशैली की प्रेरणा दी जाती।
विद्यालय के संचालक लालू गबेल ने कहा कि महापुरुषों की जीवनी और उनके आदर्श से विद्यार्थी प्रबल बनते है, बाबा गुरुघासी दास जी सत्य और अहिंसा के प्रकाशा है।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं और पालकगण उपस्थित रहे।
Leave a Reply