प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा बंजारे के साथ प्रदेश रिपोर्टर आशमा कुर्रे, जिला रिपोर्टर सुनिता कुर्रे ,रुखसाना महेश, जिला कैमरामैन रामकिशन चंद्रा, शिवा यादव,नरेश यादव महेश सिदार
छ.ग.)वित मंत्री ओपी चौधरी ने कार्यवाही करने के लिए सक्ती कलेक्टर को आदेश दिया है
*वित मन्त्री ओपी चौधरी ने सक्ती कलेक्टर को आदेश दिया जाँच करने के लिए,जो सेंदुरस ग्राम में 5करोड़ रूपय की विकास कार्य की घोटाले हुआ
*
छत्तीसगढ़ में विधानसभा सभा चुनाव वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषणों में भ्रष्टाचार के खिलाफ कहा था कि घोटाले करने वाले बख्शे नहीं जाएँगे छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम होगी जनता ने विश्वास किया और प्रदेश में विष्णुदेव साय सरकार बनी इसी कड़ी में सक्ती जिले के ग्राम पंचायत सेंदुरस में लगभग 5 करोड़ रुपये के विकास कार्यों में घोटाले की शिकायत छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी से की गयी जिस पर मन्त्री ने जाँच का आदेश सक्ती के प्रथम कलेक्टर नूपुर राशि को दिए फिर कलेक्टर मैडम ने घोटाले की जाँच के लिए जैजैपुर जनपद सीईओ वर्षा रानी चिकनजूरी को आदेश किया परंतु सीईओ मैडम ने सभी दस्तावेज अपने पास रख लिया और जाँच नहीं कर रही हैं जिससे यह आशंका है कि घोटाला करने वालों के साथ सीईओ मैडम का साँठ-गाँठ है विदित हो कि गाँव में ताबड़तोड़ घपलेबाजी 13 वें ,14 वें 15 वें वित्तमद की राशि में, मनरेगा में फर्जी तालाब गहरीकरण ,फर्जी मस्टर रोल बनाकर पैसे निकालना,अबतक हुए सभी सीसी रोड ,पचरी,भवन,चबूतरा, आंगनबाड़ी निर्माण में ,स्ट्रीट लाइट में,SBM के तहत साफ -सफाई और शौचालय निर्माण की राशि में ,PM आवास में इत्यादि विकास कार्यों के फण्ड हैं उनमें घपलेबाजों ने हाथ की सफाई दिखाई है। गाँव मे सरपंच – सचिव,रोज़गार सहायक के घपलेबाजी का स्वर्णिम काल चल रहा है भ्रष्टाचारियों ने खूब सम्पत्ति बनाई है विदित हो कि सेंदुरस में किये गए घोटाले की शिकायत शासन-प्रशासन से कई बार किया जा चुका है।
Leave a Reply