जिला सक्ती /ब्लॉक जैजैपुर /ग्राम बेलादुला
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार (राजा)के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी अनिल कुमार,24आज तक लाइव न्यूज।
डाँ .चौलेशवर चंद्राकर पि.वर्ग.प्रदेश अध्यक्ष ने नकसली हमला में शहीद नंदकुमार जी एवं अन्य नेता को श्रधांजलि दिया, एवं शत शत नमन किया।उनके नाम हमारे दिल दिमाग में सदेव रहेंगे।
शहीदों की याद में बेला दू ला के गुड़ी चौक पर शहादत दिवस मनाया गया
बेला दू ला/ जनपन पंचायत जैजैपुर के अंतर्गत डिजिटल पंचायत बेला दू ला में दिनांक 25.05.2022, दिन -बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैजैपुर के नेतृत्व में झीरम घाटी के नक्सली हमले में शहिद नेता नंदकुमार पटेल जी महेंद्र कर्मा जी, उदय मुदलियार जी एवं शहिद हुए अंन्य नेताओ के पुण्यतिथि को सहादत दिवस के रूप में मनाया गया जिसमे मुख्य रूप से डा. चौलेश्वर चंद्राकर जी प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग विषेस रूप से उपस्थित रहें यह कार्यक्रम जैजैपुर विधानसभा के ग्राम- बेलादुल में सम्प्पन हुए जिसमे सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैजैपुर के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारणी सदस्य साथ मे जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य ,पार्षद ,एल्डरमैन ,जोन, सेक्टर, बूथ,के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति ,जनजाति, प्रकोष्ठ ,युवा कांग्रेस ,एन ,एस ,यू ,आई ,महिला कांग्रेस, गौठान अध्यक्ष , शाला समिति के अध्यक्ष ,सभी कांग्रेस प्रकोष्ठ ,सभी कार्यकारिणी कार्यकर्ता, कांग्रेस समर्थक , तथा ग्रामवासी मौके पर रहे तथा ग्राम पंचायत बेला दू ला के कांग्रेस अभिनेत्री श्रीमती नीरा सिदार जी, हे त राम राम देवांगन, शंकर सियान सहित ग्रामीण रहे
राम कुमार मनहर का जन्म दिवस मनाया गया
आपको बता दे की ग्राम पंचायत बेला दू ला के सीएससी ऑपरेटर ग्रामीण बैंक कियोस्क शाखा ग्रामीण गैस वितरक एजेंसी संचालक राम कुमार मनहर का जन्म दिन 25.05.2022 को मनाया गया
Leave a Reply