जिला सक्ती ,ब्लॉक मालखरौदा
प्रदेश मिडिया प्रभारी -अमीर कुमार (राजा)के साथ जिला मिडिया प्रभारी -अनंत कुमार चौधरी
24आज तक लाइव न्यूज चैनल वेब पोर्टल न्यूज
आप सभी को 24 आज तक न्यूज़ चैनल के तरफ से होली की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं मालखरोदा ग्राम पंचायत के सरपंच एवं जिला सरपंच संघ अध्यक्ष माननीय जितेंद्र विजय बहादुर सिंह जी ने समस्त देशवासियों को होली पर्व की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दिए सरपंच राजा साहब ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह एक बहुत बड़ा त्यौहार है यह मुख्य रूप से एक पारंमपरिक त्योहार है इस त्यौहार में हर एक व्यक्ति आपस में भाईचारा से मिलकर प्रेम से रंग लगाकर होली मनाते हैं यही संदेश देता हूं कि इस पर्व में अपने जो भी दुश्मनी हो उसे भूल कर आपस में प्रेम कर बातचीत कर अच्छे से होली पर्व को मनाना चाहिए एक कथा से आरंभ होता है हिरणयकश्यप दैत्य राजा था । एक उनके बेटे प्रहलाद को अपने आप को भगवान बोलने के लिए सिध्द कर रहा था। मगर प्रहलाद विष्णु भक्त होने के नाते अपने पिता हिरण्यकश्यप को भगवान कहने से इंकार कर दिया भक्त प्रहलाद ने बताया कि पूर्ण परमात्मा शिवहरी है । हिरण्यकश्यप हंकार से अपने आप को भगवान मानता था , फिर प्रहलाद को मारने के लिए अपने बहन होलिका को आदेश दिया मगर भक्त पहलाद आग से बच गया और होलिका जलकर मर गई। इससे सिद्ध होता है कि मनुष्य को घमंड कभी नहीं करना चाहिए।घमंड करने वाले का विनाश जरूर होता है । एक दूसरे का मान सम्मान करना चाहिए। कभी भी अपने आप को बड़ा नहीं समझना चाहिए छोटी-छोटी प्रयास से इंसान आगे बढ़ता है। अपने से बड़ों का ,अतिथियों का मान सम्मान करें, माता-पिता का आदर करें आगे मैं यही कहना चाहूंगा स्वस्थ रहें , मस्त रहें एक दूसरे की मदद करते रहें मिलजुल कर कार्य करें और यह होली के रंग सभी के जीवन में सुख समृद्धि शांति लाये बस ईश्वर से मेरी यही कामना है।
Leave a Reply