जिला जांजगीर चांपा छ.ग.
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार राजा के साथ जिला रिपोर्टर अंनत कुमार चौधरी
ब्लॉक शिवरीनारायण टेपल सिटी के तुस्मा के निवासी हरिश साहू को विशेष राष्ट्रीय अवाड से सम्मानित किया गया।
दिल्ली में राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित हुए हरिश साहू
समता साहित्य अकादमी पुरस्कार 2023 वितरण का आयोजन आज दिनाक 21 मई को नई दिल्ली में पूरे भारत भर से आए अलग अलग राज्यों से समाजसेवी गीत नृत्य कला राजनीति आदि में अव्वल रहकर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।
छ ग से ग्राम तुस्मा (शिवरीनारायण) जिला जांजगीर चांपा निवासी हरिश साहू जी जो अल्प आयु में ही बहुत से संगठन से जुड़कर समाज हित में कार्य कर रहे हैं।
वर्तमान में हरिश साहू राष्ट्रीय ओबीसी महासभा के बिलासपुर संभाग के संभाग अध्यक्ष है साथ शासआईटीआई मेह. प्रव प्रशिक्षण अधिकारी कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी है राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय आयोग में भी पदाधिकारी है और लगातार समाज हित में अपना योगदान दे रहे हैं।
जिसके कारण समता साहित्य अकादमी द्वारा डा बाबा साहेब आंबेडकर राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से हरिश साहू जी को सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समाजहित में हमेशा कार्य करते रहने का शुभकामनाएं दिया गया।
Leave a Reply