जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.)
प्रदेशमिडिया प्रभारी अमीर कुमार (राजा) ,(कैमरामैन रामकिशन चंद्रा )24आज तक लाइव न्यूज ।
श्रीमती मोहनकुमारी साहू (मीनू)प्रदेश साहू संघ छ.ग.)उपाध्यक्ष ,भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री वर्तमान जनपद पंचायत सदस्य, ने सभी बुजुर्गों की सम्मान करते हुये श्रीफल से भेट सम्मान किया।
आज दिनांक 19 ,06,2023,को मेरे गृह ग्राम देवरानी में
ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति ग्राम देवरानी
श्रीमती पुणिमा कश्यप (प्रेरक)
मितानिन बहनों के द्वारा हमारे ग्राम देवरानी में बुजुर्गों का सम्मान समारोह किया गया
सैकड़ों बुजुर्ग उपस्थित रहे
मितानिन _श्रीमती राधा देवी श्रीमती रमला महंत श्रीमती राधा साहू नोनी बाई ,कचरा बाई , नमर्दा , चंद्रिका साहू, घसिया राम साहू , भगवत प्रसाद हीरा राम सहेत्र रामनाथ , फुल बाईं , गुरूबारी , एवं भारी संख्या में गरमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे
श्रीमती मोहन कुमारी साहू मीनू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री शक्ति जनपद पंचायत सदस्य
Leave a Reply