अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सरस्वती शिशु मंदिर में योग समारोह का भव्य आयोजन
योग करें , रोज करें …राम अवतार अग्रवाल
योग दिवस मनाने का हितार्थ तभी सफल होगा जब हम योग को आत्मसात कर उसे जीवन चर्या में शामिल करें … अधिवक्ता चितरंजय पटेल
हम योग में द्वारा स्वस्थ व आत्म निर्भर बन कर समाज सेवा करें…मांगेराम अग्रवाल
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय शक्ति के सभागार में विद्या भारती के मार्गदर्शन में आसन,योग का अभ्यास व प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शिशु मंदिर विद्यालय परिवार के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सम वैचारिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सक्ती के व्यवस्थापक व उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि योग दिवस मनाने का हितार्थ तभी सफल होगा जब हम आज योग को आत्मसात कर उसे प्रतिदिन के जीवनचर्या में शामिल करें।
कोष ध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल ने कहा कि हम स्वयं स्वस्थ व आत्म निर्भर बन कर समाज की सेवा के लिए तत्पर हों जो सब योगासन और प्राणायाम से ही संभव है।
अध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल ने बताया प्रतिदिन योगासन करने से शरीर स्वस्थ और मन प्रसन्न रहता है इसलिए हम सब योग करें और रोज करें।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय शक्ति के योग प्रशिक्षक व प्रभारी प्राचार्य चूड़ामणि साहू के द्वारा आज विद्यालय के सभागार में आयोजित विश्व योग दिवस समारोह में लोगों को जीवन उपयोगी योग,आसन व प्राणायाम का अभ्यास कराया गया।
आज इस गरीमामय आयोजन में सर्वप्रथम उपस्थित लोगों को योग,आसन, प्राणायाम का अभ्यास कराया गया जिसमें विद्या भारती एवं सम वैचारिक संगठनों के लोगों ने योगाभ्यास किया। उल्लेखनीय है कि विद्या भारती की मार्गदर्शन में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सक्ती में प्रतिवर्ष योग दिवस पर योगाभ्यास एवं आसन के प्रदर्शन के साथ लोगों को योग का अभ्यास कराया जाता है तदनुसार आज भी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिवार द्वारा योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया तथा आगतुकों के प्रति साधुवाद प्रगट कर अल्पाहार ग्रहण करने के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ ।
Leave a Reply