जिला सक्ती (,छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर राजा बंजारे के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी कैमरामैन हितेश कुमार
समाचार
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया शहरी योजनाओं का विस्तार
प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क (यूआईपीए) का किया शुभारंभ
नगर पालिका क्षेत्र में मितान योजना का हुआ शुभारंभ, 14545 पर कॉल करके पा सकेंगे श्रमिक कार्ड सहित 25 सेवाओं का घर बैठे लाभ
शहरी क्षेत्रों में भी स्टार्टअप उद्यमियों, स्व-सहायता समूहों को रोजगार के बेहतर अवसर होंगे उपलब्ध
सक्ती 1 जुलाई 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा शहरी योजनाओं का विस्तार सेवा पहुँच रही है आपके द्वार के तहत अपने रायपुर स्थित निवास कार्यालय से वर्जुअली माध्यम से 18 अर्बन इंडस्ट्रीयल पार्क (यूआईपीए) का शुभारंभ, 30 नई मोबाईल मेडिकल यूनिट, 44 नगर पालिकाओं में व 2 नगर पंचायतों में मुख्यमंत्री मितान योजना का विस्तार किया गया। नगर पालिका क्षेत्र में मितान योजना का आज शुभारंभ किया गया है, इसके लिए 14545 पर कॉल करके श्रमिक कार्ड सहित 25 सेवाओं का घर बैठे लाभ लिया जा सकेगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश सहित सक्ती जिले के नगरीय निकाय में शहरी योजनाओं का विस्तार किया गया है। इसके तहत सक्ती के वार्ड नंबर 18 में अर्बन इंडस्ट्रीयल पार्क (यूआईपीए), सक्ती नगर पालिका क्षेत्र में मुख्यमंत्री मितान योजना का विस्तार किया गया है। इसके साथ ही नवगठित सक्ती जिले को 2 मोबाइल मेडिकल यूनिट की सौगात मिली है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि अपनी सुंदर संस्कृति और कृषि आधारित मजबूत अर्थव्यवस्था के कारण हमारा छत्तीसगढ़ पूरे देश में विख्यात है। पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान हमारी कोशिश रही है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ-साथ राज्य की शहरी अर्थव्यवस्था को भी मजबूत किया जाए। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए हमने शहरी अधोसंरचना के विकास के लिए अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाने और ऐसी योजनाएं संचालित कीं, जिनसे समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा सके। शहरी स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती देने के लिए हमने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना और श्री धन्वंतरी जैनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना प्रारंभ की। शहरी क्षेत्रों में स्टार्टअप उद्यमियों तथा स्व-सहायता समूहों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की तर्ज पर अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क की शुरुआत हम करने जा रहे हैं। इसका वर्चुअल शिलान्यास आज किया गया है। सर्विस डिलेवरी को मजबूत करने, नागरिकों को घर बैठे प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरूआत की गई। मुझे आशा है कि इस अभिनव प्रयास से हमारे शहरों में रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे, साथ ही शहरी अर्थव्यवस्था को नई गति प्राप्त होगी। वर्चुअली कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगर पलिका अध्यक्ष सक्ती श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल, नगर पलिका उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा श्याम सुंदर अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि श्री आनंद अग्रवाल सहित पार्षदगण, कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सक्ती श्री संजय सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Leave a Reply