जिला सक्ती, ( ,छ.ग.)
भुमीपूजन कार्यक्रम में कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना, पुलिस अधीक्षक, एसपी एम.आर.आहिरे, एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनप्रतिनिधि शामिल हुये ।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सौर ऊर्जा युक्त कोल्ड स्टोरेज सह गोदाम निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
जिला पंचायत संसाधन केंद्र भवन, वेयर हाउस निर्वाचन और आमादहरा से बरपेल्हाडीह- केसला तक पहुंच मार्ग का भी हुआ भूमिपूजन
सलीहाभाठा में विधानसभा अध्यक्ष ने किसानों को स्पेयर और स्प्रिंकलर सेट का किया वितरण
सक्ती 2 जुलाई 2023/ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आज सक्ती विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ऋषभतीर्थ के आश्रित ग्राम सलीहाभाठा में 51.27 लाख रुपए की लागत के जिला खनिज संस्थान न्यास मद से सौर ऊर्जा युक्त कोल्ड स्टोरेज सह गोदाम निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने ग्राम सलीहाभाठा में कोल्ड स्टोरेज सह गोदाम निर्माण स्थल पर कदम के पौधे का रोपण भी किया। इसके साथ ही इस अवसर पर डॉ महंत द्वारा किसानों को स्पेयर और स्प्रिंकलर सेट का वितरण किया गया। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष द्वारा ग्राम जेठा में लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 344.83 लाख लागत राशि के आमादहरा से बरपेल्हाडीह- केसला तक 2 किलोमीटर पहुंच मार्ग, एक करोड़ लागत राशि के वेयर हाउस निर्वाचन तथा जिला पंचायत संसाधन केंद्र भवन के निर्माण कार्य का भी भूमि पूजन किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत ऋषभतीर्थ के आश्रित ग्राम सलीहाभाठा में कृषि विभाग के उपसंचालक तथा सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री रामनारायण गांगे द्वारा बताया गया कि ग्राम सलीहाभाठा में सौर ऊर्जा युक्त कोल्ड स्टोरेज की स्थापना हो जाने से सक्ती विकासखंड के 13 गांवों के 622 किसानों के संगठन को लाभ होगा। जिससे किसान सब्जी, मधुरस, महुआ, चार, अमचूर, ब्लैक राइस, रेड राइस आदि विभिन्न उत्पादों को आवश्यकतानुसार ज्यादा समय तक इस सौर ऊर्जा युक्त कोल्ड स्टोरेज में रखकर लाभान्वित हो सकेंगे, जिससे वे ज्यादा लाभ कमा पाएंगे। भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री गुलजार सिंह जिला विधायक प्रतिनिधि, श्री श्याम सुंदर अग्रवाल, श्री गिरधर जायसवाल , श्री दिनेश राठौर , श्री नरेश गेवाडीन विधायक प्रतिनिधि, श्रीमती रेशमा विजय सूर्यवंशी नगर पंचायत अध्यक्ष बाराद्वार, श्री दादू जयसवाल शहर अध्यक्ष सक्ती, श्री अमित राठौर, श्री बंशीधर खांडे, श्री सुखवंत सिंह होरा, श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, श्री भगवानदास गढ़ेवाल नगर पालिका अध्यक्ष जांजगीर, श्री राजेश अग्रवाल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सक्ती, जिला कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, पुलिस अधीक्षक श्री एम आर आहिरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, लोक निर्माण विभाग, कृषि विभाग, जनपद पंचायत सक्ती के अधिकारी कर्मचारी तथा आमजन उपस्थित थे।
विधानसभा अध्यक्ष, कलेक्टर और एसपी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने रेस्टोरेंट एंड कैफे में लिया चाय का स्वाद
आज विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष, कलेक्टर और एसपी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों कर्मचारियों ने जेठा में रीपा योजना अंतर्गत संचालित रेस्टोरेंट एंड कैफे में चाय का स्वाद लिया। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने रेस्टोरेंट एंड कैफे का निरीक्षण करते हुए खाद्य सामग्री सुविधाओं की जानकारी भी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।
Leave a Reply