राजधानी रायपुर(छ.ग.), 16-7-2023
प्रदेश मिडिया प्रभारी अमीरकुमार के साथ जिला मिडिया प्रभारी अनंत कुमार चौधरी,कैमरामैन नरेश यादव ।
भारत के न.1 रिवाइवल बिजनेस का सेमीनार मिंटीग रायपुर के लालबाग होटल में संपन्न हुआ।
मुख्य समाचार यह है कि छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में 16 जुलाई 2023 को सुपर स्टार होटल लालबाग में भारत के नंबर 1 रिवाइवल RMPl बिजनेस का एक दिवसीय मीटिंग सेमिनार का आयोजन रखा गया जिसके मुख्य अतिथि चीफ गेस्ट मि. दिलीप सिन्हा सर रहे दिलीप सिन्हा जी बहुत ही अच्छे बिजनेस के बारे में बताएं अपने कड़ी मेहनत से इस बिजनेस कंपनी को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं सभी की सहयोग मदद कर रहे हैं, मीटिंग के माध्यम से बिजनेस ज्ञान दे रहे हैं, इन्होंने बताया की आज डिजिटल कंप्यूटर युग है हर कोई नौकरी नहीं पा सकता महंगाई भी बढ़ गई है घर परिवार चलाना मुश्किल हो गया है भ्रष्टाचार बढ़ने के कारण नौकरी भी मिलना बहुत मुश्किल है इसलिए आज नेटवर्किंग कार्य करना जरूरी हो गया है, आज जितने भी बड़े आदमी हुए हैं टाटा बिरला, अंबानी, बिलगेट ,मुकेश अंबानी अडानी ना जाने कितने बड़े लोग एक छोटे से कार्य करके नेटवर्किंग कार्य करके करोड़पति अरबपति बन गए हैं, तो आप क्यों नहीं बन सकते आज ही अपनाइये रिवाइवल बिजनेस को और अपने सारे चिंता दुख कर्ज से मुक्त पाइये और अधिक से अधिक पैसा कमाए जीवन को खुशहाल बनाएं एवं
रिवाइवल बिजनेसमैन, सुपर गोल्ड स्टार कामलेश साहू एवं धनंजय सर को फूल गुलदस्ता देकर सम्मानित किया ।
सुपरस्टार गोल्ड एमडी कमलेश साहू सर तन तन मन धन से RMPl बिजनेस को आगे लेकर जा रहे हैं इन्होंने बताया कि हम सभी को एक साथ मिलजुल कर कार्य करना चाहिए, कमलेश साहू जी सभी की मदद करते हैं यह एक आदर्शवान सम्मानित मिलनसार बिजनेसमैन है जो सबकी सुनते हैं और कार्य करते भी हैं इन्होंने सेमिनार में बहुत अच्छे ज्ञान दिए सभी को खुश कराएं एवं उत्कृष्ट सम्मान से शील्ड प्राप्त किए हैं साथ ही सुपरस्टार गोल्ड धनंजय साहू सर बहुत ही बेहतरीन तरीके से रिवाइवल(RMPL) बिजनेस को आगे बढ़ा रहे हैं इस सेमिनार में सभी की मान सम्मान किए उत्कृष्ट कार्य के लिए शील्ड मेडल प्रमाण पत्र प्राप्त किए सभी के सहयोग मदद करते हैं यह बहुत अच्छे मिलनसार, समझदार ,इमानदार बिजनेसमैन है
जिला गरियाबंद, महासमुंद के टिमो से बेहतरीन, समाझदार, मिलनसार, प्रतिष्ठित, रिवाइवल बिजनेश के स्टार गोल्ड मेम दुलारी साहू शील्ड देकर सम्मानित किया ।
एवं जिला गरियाबंद से सुपर गोल्ड दुलारी मैम अपने मेहनत से दिमाग से रिवाइवल बिजनेस को बहुत तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं,अपने पुरे तन मन धन से कार्य कर रहे है, यह बहुत ही समझदार इमानदार बहादुर मिलनसार है इन्होंने बताया कि छोटी-छोटी कदम आसमान छूने की दम है हमें संघर्ष करने से घबराना नहीं चाहिए 1 दिन मेहनत की फल जरूर मिलते हैं,कोशिश करने वाले की कभी हार नही होती हम सभी को एकता में रहकर कार्य करना चाहिए एक दूसरे की सम्मान करना चाहिए सीनियर जूनियर सभी को लेकर चलना चाहिए आदि बहुत अच्छे विचार व्यक्त किए एवं सभी स्टार ग्रेट लीडर लोग अच्छे परफॉर्मर्स किए एवं विशेष ग्रेट लीडरओ को एवं बिजनेस कार्यकर्ताओं को शील्ड प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही सभी ने झूमते हुए नाचते हुए इंजॉय किए इस प्रकार रिवाइवल परिवार एक जीवन की सबसे बड़ी खुशी पुंजी है जो आर्थिक परेशानी से मुक्त कराती है मान सम्मान दिलाती है , राष्ट्रपति केंद्र सरकार, राज्य सरकार, सभी नेटवर्किंग कार्य करने के लिए बढ़वा दे रहे है ,आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आज नेटवर्किंग कार्य करना जरूरी है,
Leave a Reply