जिला सक्ती (छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर राजा के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी कैमरामैन हितेश कुमार ।
आर टी ई राशि के लंबित भुगतान को लेकर कलेक्टर ने दिया संजीदगी का दिया परिचय ।
स्कूल संचालक से बकाया दावा राशि का विवरण प्राप्त होने पर शीघ्र भुगतान हेतु पहल होगी…कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना
कलेक्टर के पहल से आर टी ई बकाया राशि के भुगतान को लेकर निजी स्कूल संचालकों में आस जगी है … चितरंजय पटेल, प्रदेश अध्यक्ष (छत्तीसगढ़ अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ)
आर टी ई राशि की लंबित दावा राशि की भुगतान की समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने संजीदगी का परिचय देते हुए आज कलेक्टोरेट में जिले के सभी निजी विद्यालयों की समस्यायों को जानने के बाद सभी विद्यालयों से एक्सेल शीट पर 2015 से 2021_22 तक के बकाया दावा राशि का विवरण शीघ्र तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया जिसे संकलित कर डी ई ओ कार्यालय से कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत होने पर शीघ्र संचालक रायपुर को भुगतान हेतु प्रेषित की जावेगी ।
आज कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के कदम को लेकर निजी स्कूल संचालकों में अपने पुराने लंबित भुगतान को लेकर आस जगी है तथा अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कलेक्टर सक्ती के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनसे भविष्य में भी निजी स्कूलों के प्रति सहृदयता बनाए रखने का आग्रह किया है।
आज जिला स्तरीय बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए उपस्थित निजी स्कूल संचालकों से संगठन के मान्यता के संबध में तहकिकात करने पर जहां अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष दुलीचंद साहू ने अपना प्रदेश पंजीयन प्रमाण दिखाया तो वहीं तथाकथित शिकायत आवेदन से जुड़े स्कूल संचालकों से संगठन का पंजीयन पूछने पर वे मुंह ताकते रहे और अजीब स्थिति निर्मित हो गई फिर भी आज की जिला स्तरीय बैठक कलेक्टर के प्रयास से निजी स्कूलों के लिए उत्साह जनक रहा।
Leave a Reply