जिला सक्ती,(छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार , कैमरामैन, हितेश कुमार।
जिला सक्ती के एम.आर.आहिरे, पुलिस अधीक्षक को उनके पदोन्नति पर ईश्वर लोधी, पत्रकार शम्स तबरेज पप्पू खान द्वारा गुलदस्ता देकर सम्मानित किया, साथ में एडिशनल एसपी, गायत्री सिंह,मेम जी, उपस्थित रहे।
SSP)एम.आर.आहिरे पुलिस अधीक्षक,का पदोन्नति हुआ, जिला सक्ती में ही पदस्थ हैं।
एम आर अहीरे पुलिस अधीक्षक पदोन्नति होने पर पुलिस विभाग के द्वारा वासु रिसाट में सम्मानित किया गया
शक्ति जिले की एम आर अहिरे पुलिस अधीक्षक पदोन्नति होने पर वासु रिसाट में पुलिस विभाग के द्वारा सम्मानित कर एक कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें कोरबा से आए आर्केस्ट्रा के द्वारा संगीत का कार्यक्रम दी गई जिसमें शक्ति जिले के पुलिस अधीक्षक एम आर अहीरे छत्तीसगढ़ी गाना एवं कभी-कभी फिल्म का एक गीत उन्होंने अपने अंदाज में गाये वहीं विभाग के द्वारा तालियों की गढ़ गढ़ाहट के साथ हौसला अफजाई की गई शक्ति कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना एवं पुलिस अधीक्षक एम आर अहीरे का गाना सुनकर बहुत मजा आया कहीं भी नहीं लग रहा था यह बड़े अधिकारी हैं वैसे भी जिले के अंदर कहीं भी एस एसपी एवं कलेक्टर को आमंत्रित करने पर आयोजन में शामिल रहते हैं इस अवसर पर वासु रिसाट के मलिक ईश्वर लोधी एवं शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के अध्यक्ष एवं पत्रकार शम्स तबरेज खान के द्वारा स्वागत किया गया वही इस आयोजन का नेतृत्व नगर निरीक्षक विवेक शर्मा के द्वारा किया गया काफी संख्या में विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे
Leave a Reply