प्रदेश रिपोर्टर अमीर राजा बंजारे के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी कैमरामैन शिवा यादव
सुप्रसिद्ध मनहरण नवरंग सर कराटे मास्टर, प्रशिक्षण देते हुए ब्लाक मलखरौदा में
मालखरौदा में एक दिवसीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर
मालखरौदा संत थॉमस हॉयर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड में एक दिवसीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मिशन ड्रेगन कुंगफू मार्शल आर्ट मालखरौदा के प्रशिक्षकों द्वारा आयोजित किया गया जिसमें मालखरौदा विकासखण्ड के 28 ट्रेनरों ने ट्रेनिंग में भाग लिया जिससे आगामी में छत्तीसगढ शासन द्वारा आयोजित रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा मार्शल आर्ट प्रशिक्षण हेतु सक्ती जिले के 490 स्कूलों में दिया जाना है।वहीं विकासखण्ड मालखरौदा के चिन्हांकित 130 शासकीय माध्यमिक शालाओं, हाई-हॉयर सेकेंडरी कन्या शालाओं में बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए उन्हें सेल्फ डिफेंस हेतु मिशन ड्रेगन कुंगफू मार्शल आर्ट का ट्रेनिंग सिखाया जाएगा ।
प्रशिक्षण को सफल बनाने में ब्लॉक प्रभारी
2 डॉन ब्लेक बेल्ट धारी मनहरण नवरंग,1डॉन ब्लेक बेल्ट नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट लता सोनवानी, ब्लेक बेल्ट राज्य स्तरीय खिलाड़ी प्रियंका चन्द्रा,ब्लेक बेल्ट राज्य स्तरीय खिलाड़ी प्रियांशी बर्मन,ब्लेक बेल्ट राज्य स्तरीय खिलाड़ी तनूजा साहू, ब्लेक बेल्ट अंजू रात्रे,अंजलि कुर्रे,अंजू कुर्रे, निकिता खांडे,प्रभा, तुला राम, प्रतिभा, सेजल,समीक्षा, फ्लेश्वर, ऋषि, मनीषा,सोनिया,तनिष्का, देविका, पूर्णिमा, जयंती, रोशनी, शिल्पा, प्रदीप, आयुष,गेस राम, हरि राम जांगड़े सभी प्रशिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा
Leave a Reply