प्रदेश रिपोर्टर अमीर कुमार की खास रिपोर्ट
पंडित दीनदयाल स्टेडियम मैदान सक्ती
विकास की विनाश कह रही है नगर की जनता
मामला नगर के एकमात्र पंडित दीनदयाल स्टेडियम का
फुटबाल मैदान तो बन रहा है लेकिन मापदंडों को ताक में रखा जा रहा
सक्ती। नगर का एक मात्र खेल मैदान अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है, एक ओर जहां पंडित दीनदयाल स्टेडियम कई दशकों से अपने सौंदर्यीकरण की लड़ाई लड़ रहा था तो वहीं अब उक्त मैदान में मापदंडों की लड़ाई प्रारंभ हो गई है।
बता दें कि गत दिनों पंडित दीनदयाल स्टेडियम को सुव्यवस्थित रूप से करने निविदा आमंत्रित की गई थी जिसके उपरांत कार्य प्रारंभ हुआ, वहीं अब फुटबॉल प्रेमियों सहित जिला फुटबॉल संघ द्वारा कलेक्टर सक्ती को पत्र लिखकर मांग करते हुए कहा गया है कि फुटबॉल मैदान की लंबाई और चौड़ाई मापदंड के अनुरूप नहीं है। उनका कहना है कि वर्तमान में मैदान को 90 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है जबकि स्कूल गेम्स फेडरेशन एवं आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन द्वारा लंबाई 110 मीटर व 100 मीटर वहीं चौड़ाई 75 मीटर व 64 मीटर की मान्यता दी गई है।
जिला फुटबाल फेडरेशन द्वारा मांग की गई है कि 105 मीटर लंबाई और 70 मीटर चौड़ाई के औसत माप की स्तिथि में उक्त फुटबॉल ग्राउंड का निर्माण हो। ताकि पूर्व के जैसे आगे भी उक्त मैदान में राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय सहित स्थानीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा सके। वहीं जिला फुटबाल संघ सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया इस अवसर पर जिला फुटबाल संघ सचिव दीपक गुप्ता सह सचिव दादू राम केवट संरक्षक कमलेश श्याम पुरुषोत्तम बरेठ कैलाश श्याम एवं जिला फुटबॉल संघ के सदस्य शामिल रहे
Leave a Reply