जिला सक्ती (छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर राजा बंजारे के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी।
![](https://24aajtaklive.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240206-WA0197.jpg)
सुप्रसिद्ध कलाकार शिक्षित लोकप्रिय योग्य मिलनसार लक्षन कुमार सतरंज जी लोकसभा जांजगीर चांपा से सांसद प्रत्याशी के लिए किया, दावेदारी,
![](https://24aajtaklive.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240206-WA0196.jpg)
छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोक गायक लछन कुमार सतरंज ने जांजगीर चांपा लोकसभा के लिए कांग्रेस पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोक गायक लछन कुमार सतरंज छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में अपने लोग गायिकी व लोकगीत से लगातार लोगों के बीच में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं जिनको लेकर लोग उनके गीतो से काफी प्रभावित हो रहे हैं तथा उनके इन गीतों को लेकर लोगों में काफी उत्साह और सामाजिक चेतना जग रही है जिससे लछन कुमार सतरंज लगातार लोगों के के बीच में अपनी पकड़ बना रहे हैं इसी कड़ी में अगर लछन कुमार सतरंज को जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशी के रूप में उनको मैदान में उतरती है तो कहीं ना कहीं लछन कुमार सतरंज जांजगीर चाम्पा लोकसभा क्षेत्र मे आम लोगों के बीच मे काफ़ी मिलनसार व्यक्तित्व व समाजिक कार्यों मे अग्रणी योगदान देते आ रहे है जिससे अगर लछन कुमार सतरंज को जांजगीर चाम्पा लोकसभा सीट से अगर कांग्रेस पार्टी उनको अपने प्रत्याशी के रूप मे उतारती है तो कही न कही जीत की प्रबल संभावना बन सकती है इस संबंध मे लछन कुमार सतरंज ने अपने दावेदारी के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह प्रभारी सचिन पायलेट व छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष से की मुलाक़ात।
Leave a Reply