जिला सक्ती
प्रदेश रिपोर्टर अमीर राजा के खास रिपोर्ट कैमरामैन हितेश कुमार।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी को हाईकोर्ट अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने धन्यवाद शुभकामनाएं दिये
आज का बजट सरकार का विजन डॉक्यूमेंट है…विष्णुदेव साय मुख्य मंत्री
आज का बजट बिना टेक्स बढ़ाए एक्सटेंडेड होने के साथ ओ पी का वंडरफुल क्रिएशन है… अधिवक्ता चितरंजय पटेल
छत्तीसगढ़ सरकार का बजट बिना टेक्स बढ़ाए एक्सटेंडेड बजट होने के साथ ओ पी का वंडरफुल क्रिएशन है जिसके लिए सबको उसकी प्रशंसा करना चाहिए, यह बात उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि यह बजट एक प्रशासनिक व्यक्ति का प्रथम सार्थक राजनीतिक प्रयास ही है जिससे प्रदेश में सकारात्मक विकास की दिशा तय होगी।
आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रस्तुत बजट में बिना कोई कर में वृद्धि किए बजट का आकार बढ़ा दिया है जो चमत्कार से कम नहीं है। यह बजट एक साल के पैसे का लेखा-जोखा नहीं है बल्कि भविष्य में प्रदेश की उन्नति की आधारशिला है।
इन पलों में मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारी सरकार का यह बजट सिर्फ एक साल का बजट नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ के मौजूदा करो में बिना वृद्धि किए राजस्व बढ़ाने वाला बजट है जो वर्तमान सरकार के दृष्टिकोण का दस्तावेज है जिसे हमने GYAN का नाम दिया है।
Leave a Reply