जिला सक्ती,(छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर राजा बंजारे के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी, सुनिता कुर्रे, कैमरामैन रामकिशन चंद्रा
जिला सक्ती न्यायाधीश श्री मती गंगा पटेल दिव्या गोयल, मुख्य वक्ता फुलवासन बाई एवं प्रदेश अध्यक्ष , श्याम लाल साहू , हाइकोर्ट अधिवक्ता चितरंजय पटेल जी। ब्रम्हा कुमारी तुलसी बहेन।
कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना को राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के पदाधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
ब्रह्माकुमारी सेंटर में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित
समाज सेवा सबसे बड़ी सेवा है जिसके मानवाधिकार एवम् सामाजिक न्याय आयोग के लोग बखूबी कर रहे हैं… नूपुर राशि पन्ना, कलेक्टर
नारी शक्ति अभिनंदन के लिए आयोग की पहल प्रसंशनीय है… पद्मश्री फुलवासन
हमारे कार्यकर्ता परिवार की तरह समाज जीवन में समस्याओं के निरीकरण अनवरत प्रयासरत हैं… चितरंजय पटेल, अधिवक्ता
बिलासपुर हाईकोर्ट अधिवक्ता व मानवाधिकार आयोग लिगल सेल प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय पटेल को फूलों से स्वागत किया गया
समस्याओं के निराकरण को लेकर अनवरत प्रयत्नशील राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग, छत्तीसगढ़ के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में नारी सशक्तिकरण विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया,
जिसमें स्वागत भाषण करते हुए आयोग लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष एवम उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि सक्ती नगर में प्रथम बार आयोजित सामाजिक सरोकार को लेकर गंभीरता से विचार करते हुए मूल अधिकारों को लेकर सतत कार्यवाही जारी है।
आज कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित कर मंचस्थ मुख्य वक्ता फुलवासन बाई के साथ नुपुर राशि पन्ना, ब्रह्माकुमारी तुलसी बहन, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल साहु, प्रदेश अध्यक्ष लीगल सेल चितरंजय पटेल अधिवक्ता, युवा अध्यक्ष मृत्युंजय यादव, अल्प संख्यक अध्यक्ष ने दीप प्रज्जवलित कर शुरुवात किया।
जिला सक्ती के मिडिया पत्रकारों को विशेष स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इन पलों में कलेक्टर नूपुर राशि ने कहा कि समाज सेवा सबसे बड़ी सेवा है जो मानवाधिकार एवम् सामाजिक न्याय आयोग के लोग बखूबी कर रहे हैं तो वहीं प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल साहु ने सक्ती जिले को सफल आयोजन के लिए टीम को बधाई दिया।
मंच पर उपस्थित ब्रह्माकुमारी सेंटर की संचालिका एवं विशिष्ट तिथि बी के तुलसी ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए बताया कि आप राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से अपने जीवन में सकारात्मक सुधार एवं परिवर्तन ला सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती गंगा पटेल ने नारी शक्तियों का नमन करते हुए उन्हें स्त्री संबंधी कानून की जानकारी दिया तो वही दिव्या गोयल ने लोगों को कानून के प्रति जागरूक रहने का आग्रह किया ।
युवा अध्यक्ष मृत्युंजय यादव ने संगठन के विस्तार के साथ अनुशासन पर बल दिया।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के जिलाध्यक्ष महेंद्र ब्रेड ने फूलों से स्वागत किया।
पश्चात् सभी मंचस्थ अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तो ब्रह्माकुमारी तुलसी बहन ने राज योग मेडिटेशन कराया तो वहीं पुष्पा यादव एवम् साथियोंं के द्वारा नृत्य नाटिका की शानदार प्रस्तुति दिया गया जिसे लोगों ने मुक्तकंठ से सराहा।
आज कार्यक्रम प्रदेश के विभिन्न स्थानों से मानवधिकार
संगठन के कार्यकर्ता एवम नारी शक्तियां शामिल हो गई जिनका आयोजको ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया तो वहीं आयोजन में बड़ी संख्या में उपस्थित कलमकारों का मंचस्थ अतिथियों पुष्प एवम उनके अस्त्र कलम भेंटकर अभिनंदन किया गया तथा उनके सतत सहयोग के लिए अधिवक्ता चित्रंजय पटेल उनके प्रति साधुवाद प्रगट किया।
नवीन जिला सक्ती में प्रथम बार आयोजित होने वाला प्रदेश स्तरीय सम्मेलन एतिहासिक रहा जहां लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय पटेल की अगुवाई में जिला अध्यक्ष महेंद्र बरेठ की टीम ने पूरे शिद्दत से लगातार परिश्रम को सफर की ऊंचाई तक पहुंचाया जो नगर में चर्चा का विषय रहा कि बिना बाहरी व्यक्ति के सहयोग के बिना कार्यकर्ताओं से अपना शत प्रतिशत योगदान सुनिश्चित कर आयोजन को सफल बनाया।
आज आजोजन स्थल पर मेडिकल सेल के प्रदेश सचिव डा विजय लहरे, मीडिया सेल प्रमुख योम लहरे, महिला सेल अध्यक्ष कांता साहू, जिला उपाध्यक्ष अनीता पटेल, मांडवी साहू, पुष्पा यादव के साथ ही रेवती नंदन पटेल, फागुलाल, विष्णु पटेल, प्रेमलाल गबेल, मालखरौदा ब्लॉक अध्यक्ष दलेश साहू के साथ अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ के दुलीचंद साहू, सरोज महंत, फुल कुमारी, श्री सिद्ध हनुमान परिवार के कोंडके मौर्य,अमित तंबोली के साथ पत्रकार बांधों की गरिमामय सहभागिता रही ।
Leave a Reply