जिला कोरबा,(छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर राजा बंजारे के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी, कैमरामैन नरेश यादव,
ब्रम्हाकुमारिस में नारी का सम्मान करना सिखाया जाता है और जिस घर में नारी का सम्मान होता है वह घर स्वर्ग बन जाता है… द लाइट मूवी के इस संदेश ने समाज में नारी सशक्तिकरण के भाव को जगाने का काम किया है, यह बात आज ब्रम्हाकुमारिस के उद्भव से विकास गाथा पर आधारित फिल्म द लाइट के प्रदर्शन के बाद कहते पत्रकार संघ के संरक्षक एवम उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय सिंह ने आगे बताया कि ब्रम्हाकुमारिस अध्यात्मिक राजयोग के माध्यम से मन के विकारों को दूर करने के लिए प्रयासरत है जिससे समाज में शांति, समृद्धि व खुशहाली का वातावरण पैदा हो।
आज ब्रम्हाकुमारिज सेंटर के द्वारा द लाइट मूवी का प्रदर्शन सिटी सेंटर पी वी आर में किया गया जिसमें ब्रम्हकुमारीस संस्था कोरबा के बी के रुक्मणि, बी के मधु एवम् सक्ती संचालिका बी के तुलसी बहन के सान्निध्य में सक्ती जिले से भरी संख्या बी के भाई बहन, पत्रकार साथी, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग तथा छत्तीसगढ़ अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ आदि संगठनों से जुड़े भाई बहन उपस्थित रहे।
द लाइट मूवी ब्रंहाकुमारिस संगठन के संस्थापक दादा लेखराज कृपलानी के द्वारा शुरू की गई संस्था के शुभारंभ से वर्तमान स्वरूप में आने तक की सफर का एक जीवंत संस्मरण है जहां कांटों भरे सफर के दर्द के बीच फूलों की खुशबू से भरी शीतलता का अहसास भी है। समाज की दुत्कार के बाद उसी समाज के द्वारा ब्रम्हाकुमारीज के राजयोग मेडिटेशन को आत्मसात करने का अहसास भी बखूबी नजर आता है । द लाइट मूवी कुल मिलाकर ब्रम्हकुमारीज के जीवनगाथा का संपूर्ण इतिहास है जिसका फिल्मांकन ब्रम्हकुमारिस के प्रति समाज के नजरिए में सकारात्मकता के भाव पैदा करने में सफल है।
आज इन पलों तपेश शर्मा, योम लहरे, उदय मधुकर, रामकुमार, रामावतार, भूपेंद्र लहरे, अनंत चौधरी, नरेश यादव, दुलीचंद, सुरेश जायसवाल, पुषोत्तम चंदा, प्रेमशंकर, राजेश देवांगन, कांता यादव, अनीता पटेल, विमल अग्रवाल,डा संजय पटेल, रामकिशन देवांगन आदि भाई बहनों की गरिमामय उपस्थिब्रम्हाकुमारिस में नारी का सम्मान करना सिखाया जाता है और जिस घर में नारी का सम्मान होता है वह घर स्वर्ग बन जाता है… द लाइट मूवी के इस संदेश ने समाज में नारी सशक्तिकरण के भाव को जगाने का काम किया है, यह बात आज ब्रम्हाकुमारिस के उद्भव से विकास गाथा पर आधारित फिल्म द लाइट के प्रदर्शन के बाद कहते पत्रकार संघ के संरक्षक एवम उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय सिंह ने आगे बताया कि ब्रम्हाकुमारिस अध्यात्मिक राजयोग के माध्यम से मन के विकारों को दूर करने के लिए प्रयासरत है जिससे समाज में शांति, समृद्धि व खुशहाली का वातावरण पैदा हो।
आज ब्रम्हाकुमारिज सेंटर के द्वारा द लाइट मूवी का प्रदर्शन सिटी सेंटर पी वी आर में किया गया जिसमें सक्ती जिला से काफी संख्या में ब्रम्हकुमारीस सेंटर के संचालिका बी के तुलसी बहन के सान्निध्य में बी के भाई बहन, पत्रकार साथी, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग तथा छत्तीसगढ़ अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ आदि संगठनों से जुड़े भाई बहन उपस्थित रहे।
द लाइट मूवी ब्रंहाकुमारिस संगठन के संस्थापक दादा लेखराज कृपलानी के द्वारा शुरू की गई संस्था के शुभारंभ से वर्तमान स्वरूप में आने तक की सफर का एक जीवंत संस्मरण है जहां कांटों भरे सफर के दर्द के बीच फूलों की खुशबू से भरी शीतलता का अहसास भी है। समाज की दुत्कार के बाद उसी समाज के द्वारा ब्रम्हाकुमारीज के राजयोग मेडिटेशन को आत्मसात करने का अहसास भी बखूबी नजर आता है । द लाइट मूवी कुल मिलाकर ब्रम्हकुमारीज के जीवनगाथा का संपूर्ण इतिहास है जिसका फिल्मांकन ब्रम्हकुमारिस के प्रति समाज के नजरिए में सकारात्मकता के भाव पैदा करने में सफल है।
आज इन पलों तपेश शर्मा, योम लहरे, उदय मधुकर, रामकुमार, रामावतार, भूपेंद्र लहरे, अनंत चौधरी, नरेश यादव, दुलीचंद, सुरेश जायसवाल, पुषोत्तम चंदा, प्रेमशंकर, राजेश देवांगन, कांता यादव, अनीता पटेल, विमल अग्रवाल,डा संजय पटेल, रामकिशन देवांगन आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply