संयुक्त कलेक्टर के एस पैकरा सर, मालखरौदा SDMअरुण सोन, मालखरौदा सरपंच जितेंद्र विजय बहादुर सिंह जी,
समाचार
मालखरौदा के दशहरा मैदान में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन
राजस्व, पुलिस, कृषि,उद्यान, स्वास्थ्य, खाद्य सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाया गया स्टॉल, कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों ने सभी स्टॉल का किया निरीक्षण
शिविर में विभागों द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओ की जानकारी देने के साथ ही लोगों को योजनाओं से किया गया लाभान्वित, बड़ी संख्या में पहुंचे आमजन
सक्ती, 05 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में जिले के शहरी और ग्रामीण लोगों के राशनकार्ड, गैस कनेक्शन, खाद, बीज, बिजली, पानी, जमीन से संबंधित कार्य सहित अन्य विभिन्न छोटी-बड़ी समस्याओ के निराकरण के लिए आज मालखरौदा विकासखंड के दशहरा मैदान में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जनकल्याणकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा उपस्थित होकर लोगों की समस्याओ का निराकरण किया गया
। शिविर में जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करने वाले विभिन्न विभागों द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओ की जानकारी देने के साथ ही लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों द्वारा शिविर स्थल पर विभागों द्वारा लगाये गये सभी स्टाल का निरीक्षण किया गया । जिला स्तरीय शिविर में कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकडा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती श्री पंकज डाहिरे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मालखरौदा श्री अरुण सोम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीएल खरे, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती देवा लहरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सभी सबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुये।
शिविर का शुभारम्भ विभिन्न जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर और जिलाप्रशासन के अधिकारियो द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और डॉ भीमराव अम्बेडकर के तैलचित्र पर पुष्पमाला अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलन कर की गयी। साथ ही जनप्रतिनिधियों और कलेक्टर द्वारा शिविर में स्टॉल का अवलोकन करते हुए विभागीय योजनाओ से आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने संबंधित अधिकारीयों को कहा गया। मालखरौदा के दशहरा मैदान में आयोजित शिविर में आज राजस्व, पुलिस (चलित थाना संवाद), कृषि,उद्यान, स्वास्थ्य, खाद्य, आबकारी विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण, सहकारिता विभाग, आदिवासी विकास विभाग, आधार कार्ड शिविर, विद्युत विभाग, भारतीय स्टेट बैंक, मछली पालन विभाग, श्रम विभाग, आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर पंचायत अड़भार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, रेशम विभाग, पशुधन विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग आदि द्वारा स्टॉल लगाया गया। जिसके माध्यम से आमजनों को शासन की विभिन्न योजनाओ की जानकारी मिलने के साथ ही संबंधित हितग्राहियों को योजनाओ से लाभान्वित किया गया।
Leave a Reply