जिला सक्ती (छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर अमीर राजा बंजारे के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी, सुनिता कुर्रे,कैमरामैन रामकिशन चंद्रा, हितेश कुमार,।
सक्ती अधिवक्ता संघ में वो शक्ति हैं जब ठान ले तो इतिहास रचने में देर नहीं लगती है यह बात पुनः चरितार्थ हुई जब अधिवक्ताओं ने एक राय होकर अधिवक्ता संघ के हर पद को सर्व सम्मति से निर्विरोध निर्वाचन कर इतिहास रच दिया।
विदित हो कि विगत कई चुनावों में अधिवक्ता संघ के उम्मीदवारों ने लाखों खर्च कर चुनाव लडे और अधिवक्ताओं की छवि भी किंचित रूप से प्रभावित होती रही है। इन परिस्थितियों में अधिवक्ता संघ के चुनाव की घोषणा के साथ ही यह बात जोर पकड़ने लगी कि इस बार सर्वसम्मति से ही अधिवक्ता संघ का गठन हो फिर विरोध केवभी स्वर भी उठे फिर आज नाम वापसी के अंतिम समय मे अनायास जैसे ही अध्यक्ष के प्रबल दावेदार दिगंबर चौबे ने अध्यक्ष के अन्य दावेदार वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश सेवक के नाम पर सहमति व्यक्त करते हुए उन्हें सर्वसम्मति अध्यक्ष बनाए जाने पर मैदान छोड़ने की बात कही तब चुनावी फिज़ा ही बदल गई और अध्यक्ष पद के सभी दावेदारों ने नरेश सेवक के पक्ष में अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की घोषणा कर दिया।
इसके बाद सभी सदस्यों ने दबाव बनाकर शेष पदों के लिए टास और कार्यकारिणी के लिए चिट निकालकर सर्व सम्मति से अधिवक्ता संघ का गठन कर इतिहास रच दिया।
अधिवक्ता संघ के चुनाव अधिकारी गनी मोहम्मद ने चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए नरेश सेवक अध्यक्ष, संजय अग्रवाल उपाध्यक्ष, प्रेमलता दुबे महिला उपाध्यक्ष, सुरीत चंद्रा सचिव, परमानंद गबेल सह सचिव, प्यारेलाल पटेल कोषाध्यक्ष, मुरलीधर देवांगन ग्रंथपाल, चंद्रकुमार भारद्वाज सांस्कृतिक सचिव, कु अंजना कंवर, अब्दुल रऊफ खान,ईश्वर प्रसाद गबेल, कृष्ण कुमार साहू, परमेश्वर जायसवाल, सखी गोपाल दुबे को कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित घोषित किया गया।
अधिवक्ता गृह निर्माण सहकारी समिति के अध्यक्ष एवम उच्च न्यायालय अधिवक्ता चित्रंजय पटेल ने सर्व सम्मति के आह्वान को प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रुप से फलीभूत करने वाले सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ अधिवक्ताओं एवम् निर्वाचन टीम के प्रति साधुवाद प्रगट करते हुए नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दिया है।
यह सुनिश्चित है कि अधिवक्ता संघ के सर्व सम्मति निर्वाचन से अधिवक्ताओं की प्रतिष्ठा बढ़ेगा तथा नवीन जिला सक्ती के विकास की दशा एवम् दिशा तैयार करने में अधिवक्ता संघ की निर्णायक भूमिका रहेगी।
Leave a Reply