जिला सक्ती(छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर राजा के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी, सुनिता कुर्रे, कैमरामैन रामकिशन चंद्रा ,नरेश यादव ,महेश सिदार
जिला सक्ती के नया विशेष न्यायाधीश, प्रशांत शिवहरे,का स्वागत किया गया। अधिवक्ता संघ द्वारा।
अधिवक्ता संघ सक्ती द्वारा नव पदस्थ विशेष न्यायाधीश प्रशांत का किया गया अभिनंदन
मेरे भीतर का अधिवक्ता आज भी जिंदा है तथा मेरे मन में अधिवक्ताओं के प्रति सम्मान भाव निरंतर विद्यमान है… प्रशांत शिवहरे, विशेष न्यायाधीश
मेरे भीतर का अधिवक्ता आज भी जिंदा है तथा मेरे मन में अधिवक्ताओं के प्रति सम्मान भाव निरंतर आज भी विद्यमान है, यह बात अधिवक्ता संघ सक्ती द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में बताते हुए नव पदस्थ विशेष न्यायाधीश प्रशांत शिवहरे ने कहा कि अधिवक्ता संघ के जोरदार स्वागत से अभिभूत हूं तथा विश्वास है कि बार बेंच की मर्यादा के साथ हम परस्पर सहयोग के साथ न्यायदान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।
आज अभिनंदन समारोह का शुभारंभ विशेष न्यायाधीश प्रशांत के साथ अपर जिला न्यायाधीश द्वय डा ममता भोजवानी एवम् बी आर साहू, सी जे एम श्रीमती गंगा पटेल, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री दिव्या गोयल, अधिवक्ता संघ के सरक्षक सतीश जायसवाल एवम अध्यक्ष नरेश सेवक का अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने पुष्पहार एवम् श्रीफल के द्वारा किया।
पश्चात स्वागत उद्बोधन के क्रम में अधिवक्ता चितरंजय पटेल, दिगंबर चौबे, शिव शंकर शुक्ला, श्यामसुंदर अग्रवाल, महेश अग्रवाल ने नवागत न्यायाधीश प्रशांत शिवहरे को सहज, सरल बताते हुए उम्मीद जाहिर किया कि उनका स्वभाव ही उनके कार्यशैली में भी बखूबी नजर आएगा तो वहीं अधिवक्ता अरविंद भारद्वाज, सत्यनारायण सिंह, दादू चंद्रा ने अपने मधुर गीतों के माध्यम से स्वागत समारोह में चार चांद लगा दिया।
पश्चात न्यायाधीश परिवार के सभी न्यायाधीशों ने विशेष न्यायाधीश प्रशांत को विधि के क्षेत्र में विद्वान बताते हुए अच्छे व्यक्तित्व का धनी बताया।
आज अभिनंदन समारोह का संचालन सुरीत चंद्रा व कमलेश्वर चौबे ने किया तो वहीं आभार प्रदर्शन करते हुए सचिव सुरीत ने कहा कि सबके सहयोग से आयोजन सफल हुआ है जिसमें अधिवक्ता संघ के बाल्मिकी सिंह बनाफर, ऋषिकेश चौबे, उदय वर्मा,
खिलावन साहू,पवन शर्मा, पियूष राय, धर्मेंद्र सोन, हेमलता, प्रेमलता, प्यारेलाल, चंद्रकुमार आदि अधिवक्ताओं की सक्रिय सहभागिता रही।
Leave a Reply