जिला सक्ती (छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर राजा बंजारे के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी, सुनिता कुर्रे, उषा रात्रे, श्रध्दा बर्मन, कैमरामैन रामकिशन चंद्रा नरेश यादव महेश सिदार।
अंबेडकर जयंती पर जाजंग में सांस्कृतिक, प्रतिभा सम्मान एवम् सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित
अधिकारों की प्राप्ति के लिए बाबा ने शिक्षा, संगठन और संघर्ष का सूत्रपात किया… अधिवक्ता चितरंजय पटेल, मुख्य अतिथि
बाबा साहब भीम राव अंबेडकर युग पुरुष थे जिन्होंने सर्व समाज के हितों का संरक्षण के निहितार्थ भारतीय संविधान का प्रारुप तैयार किया, यह बात राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय आयोग एवम् उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने आयुर्वेद ग्राम जाजंग में आयोजित अंबेडकर जयंती समारोह के मुख्य अतिथि के आसंदी से व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहब न सिर्फ के कानून के ज्ञाता थे वरन अर्थ शास्त्र, धर्म_अध्यात्म के विद्वान होने साथ आजीवन सामाजिक न्याय एवम् समरसता के लिए अपने जीवन को न्यौछावर कर दिया तथा उन्होंने समाज को शिक्षा, संगठन एवम् संघर्ष का सूत्र देकर जीवन में आगे बढ़कर अधिकारों को प्राप्त करने का मार्ग दिखाया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्याम लाल सितारे ने बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने का आग्रह किया तो वहीं एडवोकेट बर्मन ने बताया कि बाबा साहब ने बत्तीस डिग्रिया हासिल किया तथा वे नव भाषाओं में लिखने पढ़ने व बोलने में पारंगत थे जिस पर हम सबको गर्व है।वरिष्ठ समाज सेवी पुरन भारद्वाज ने गांधीवाद एवम् अंबेडकर वाद की व्याख्या करते हुए कहा कि हमें लंगोठी पहन कर जीने के बजाय बाबा साहब का अनुसरण कर अपने जीवन में आगे बढ़ना होगा।
हाईकोर्ट अधिवक्ता एवं मानवाधिकार आयोग लिगल सेल, प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय पटेल के मुख्य आतिथ्य में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती केक काटकर , खुशियां मनाएं।
आज अभ्यागतो के द्वारा जैत खंभ में दीप प्रज्जवलित कर पूजन एवम बाबा साहब के मूर्ति में माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदपश्चात लोक कला मंच मुस्कान के साथियों ने बाबा के सम्मान में लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति दी तो वहीं संयोगिता रात्रे एवम लखेश्वर रात्रे ने भी मनभावन गीतों से लोगों का मन मोह लिया। इन पलों में डा उत्तम गबेल जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बर्थडे सांग के द्वारा बाबा साहब के जन्म दिन को यादगार बना दिया। मंचस्थ भ्यागत जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष तपेश शर्मा, अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष दुलीचंद साहू, संतोष देवांगन जिलाध्यक्ष ड्राइवर यूनियन, जिला मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष महेंद्र बरेठ, महिला अध्यक्ष कांता यादव, लक्ष्मीन यादव,सरपंच अनीता पटेल, टी के मनहर, गणेश रत्नाकर, हीरीलाल खूंटे अप सरपंच, समाज सेवी उदय मधुकर, मीडिया प्रभारी योम लहरे आदि का आयोजक महेंद्र खांडे एवम साथियों के द्वारा शाल श्रीफल भेंटकर कर स्वागत किया तो वहीं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं एवम् प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आज आयोजन को सफल बनाने में ग्राम जाजंग के पंकज गबेल, ग्राम कोटवार के साथ ग्रामवासियों की सक्रिय सहभागिता रही।
Leave a Reply