जिला सक्ती (छ.ग.)
परियोजना मालखरौदा
प्रदेश रिपोर्टर राजा के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी कैमरामैन शिवा यादव नरेश यादव।
आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र मोंहदीकला 1 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की रंगोली सजाया गया।
जिला सक्ती -भारत सरकार प्रधानमंत्री एवं छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान चलाया गया जिसमें सक्ति जिला कलेक्टर अमृत विकास तोपनो सर के निर्देशानुसार मालखरौदा परियोजना अधिकारी के आदेश अनुसार सुपरवाइजर के निर्देश से सकर्रा सेक्टर के आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र मोहंदीकला 1 में कार्यकर्ता चेता बंजारे द्वारा बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ का
अपने केंद्र में रंगोली बनवाकर सजाकर , सहायिका ,स्व सहायता महिला समूह , के साथ मिलकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए एक जागरूक संदेश दिया गया कार्यकर्ता चेता बंजारे ने कहा बेटी घर की आन बान शान होती है, बेटी ही एक मां बनती है फिर बहू , उसके बाद सासू मां अनेक भूमिका निभाती हैं
, बेटियों की पढ़ाई लिखाई के लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजना चलाते रहते हैं आज के समय में सभी अपने बेटियों को पढ़ायें लिखायें उन्हें बोझ ना समझे ,आज बेटी पढ़ लिखकर अपने मेहनत की दम से आसमान छू रही है कदम पे कदम मिलाकर चल रही है जमाने के साथ ,कोई डॉक्टर कोई इंजीनियर वैज्ञानिक, शिक्षक पुलिस नेता आर्मी बनकर आदि सभी विभागों में काम कर रही है ,संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने महिलाओं की हक अधिकार दिलाया है एवं प्रथम सांसद सावित्रीबाई फुले ने भी महिलाओं की समानता अधिकार दिलाया ताकि आजादी से महिलाएं आगे बढ़ सके हम महिलाएं आगे बढ़ रहे हैं तो इन्हीं सभी महापुरुषों के बदौलत है मैं आगे कहना चाहूंगी शिक्षा शेरनी का दूध है अपने बच्चों को पढ़ाइये लिखाइये बेटी बेटा में अंतर न करें बेटियों को सम्मान दें बहु को सम्मान दें ताकि उनके उज्जवल भविष्य अच्छे बन सके और बेटी पढ़ लिखकर कुछ बनकर माता-पिता गुरु अपने देश समाज की नाम रोशन कर सकें इसलिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ।
Leave a Reply