जिला सक्ती-(छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर अमीर कुमार, (राजा) के साथ प्रदेश रिपोर्टर आशमा कुर्रे जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी , रुखसाना महेश, कैमरामैन रामकिशन चंद्रा, शिवा यादव नरेश यादव।
दिनाँक 07/10/2024 को चन्द्रनाहू (चन्द्रा )केंद्रीय महासमिति पंजीयन क्रमांक 3917 दिनाँक 16/08/2012 का एक दिवसीय आवश्यक बैठक का आयोजन ग्राम भोथिडीह के सामुदायिक भवन विकास खण्ड जैजैपुर जिला सक्ति में सम्पन्न हुआ
अत्यंत हर्ष की बात है कि चन्द्रनाहू चन्द्रा केंद्रीय महा समिति का एक दिवसीय बैठक चन्द्रनाहू चन्द्रा विकास महा समिति के केंद्रीय अध्यक्ष माननीय आशुतोष चन्द्रा जी उपस्थिति में ग्राम भोथिडीह के सामुदायिक भवन में सम्पन्न हुआ बैठक में गगन चन्द्रा पिता रामेश्वर प्रसाद चन्द्रा सेवा नृवित्त प्राचार्य ग्राम कलमीडीह के चंद्रनाहू चन्द्रा विकास महासमिति के मुख्यधारा में जोड़ने के सम्बन्ध में रखा गया उपस्थित स्वजतियो से अपना अपना विचार आमंत्रित किया गया ।
जिसमें सभी उपस्थित स्वजातियो द्वारा अपना अपना विचार प्रस्तुत किये सभी ग्राम प्रमुख क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय पदाधिकारियों द्वारा एक स्वर में मुख्यधारा में जोड़ने हेतु प्रस्ताव किया गया।
इस बैठक में प्रमुख रूप से
समाज के मार्गदर्शक एवं संरक्षक के एल चंद्रा जी श्री केशव प्रसाद चन्द्रा पूर्व विधायक जगदेव प्रसाद चन्द्रा जी सत्यनारायण चन्द्रा पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रमेश चन्द्रा पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम चन्द्रा उपाध्यक्ष कीर्तन चन्द्रा कोषाध्यक्ष दाऊ लाल चन्द्रा महासचिव डॉक्टर प्रसाद चन्द्रा अध्यक्ष वाद विवाद निपटारा समिति लखन लाल चन्द्रा गोरेलाल चन्द्रा घनश्याम प्रसाद सदस्य केंद्रीय महासमिति जितेंद्र चन्द्रा चंदप्रकाश चन्द्रा प्रवक्ता अजय चन्द्रा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र चन्द्रा शिवनाथ चन्द्रा व क्षेत्रीय अध्यक्ष नन्देली देवेन्द्र चन्द्रा क्षेत्रीय अध्यक्ष भोथिया संजय चन्द्रा क्षेत्रीय अध्यक्ष सलनी बुधेश्वर चन्द्रा युवा समिति के केंद्रीय अध्यक्ष गोकुल प्रसाद चन्द्रा सभी ग्राम पंचायत के सरपंच एवं ग्राम के समस्त स्वजाति जन सक्ति जिला के अध्यक्ष सुरेश चन्द्रा ग्राम समिति के समस्त पदाधिकारी भी उपस्थित हुए कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय समिति के प्रवक्ता श्री घासी गुरुजी द्वारा किया गया बैठक के अंत मे श्री परमेश्वर सिंह चन्द्रा द्वारा सभी स्वजातियो का आभार व्यक्त किया गया।
Leave a Reply