जिला सक्ती-ब्लाक जैजैपुर
ग्राम भातमाहुल
प्रदेश रिपोर्टर राजा बंजारे के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी, कैमरामैन रामकिशन चंद्रा, शिवा यादव
जिला सक्ती -जिला शक्ति के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भातमाहुल के सरपंच भगवान लाल चंद्रा द्वारा अवैध रूप से सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है
तहसील हसौद में तहसीलदार के समक्ष आवेदक भारत लाल पिता जवाहरलाल, ग्राम भातमाहुल निवासी द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया ग्राम पंचायत भातमाहुल में ख.न.464/1रकबा 0.4940हेकटेयर भूमि अवस्थित है जिसमें आवेदन के द्वारा अपने पूर्वजों के समय से कब्जा कास्त किया जा रहा है उक्त खसरा नंबर की भूमि जो पूर्व में आवेदक के पूर्वजों की थी खसरा नंबर 465 /2दर्ज कर सा शासकीय भूमि घोषित करते हुए अनावेदक कर श्री विजय चंद्रा पिता भगवान लाल चंद्रा ,मनोज चंद्रा पिता भगवान लाल, श्री अनिल सतनामी पिता नेहरू ,श्री महादेव कोटवार के द्वारा आवेदक की भूमि खसरा नंबर 461/1 में बने हुए दीवाल को दिनांक30.9.2024को बिना किसी नाप जोक के मौके पर जेसीबी ले जाकर तोड़ दिया गया तथा उक्त भूमि पर नया निर्माण कार्य किए जाने की तैयारी किया जा रहा है उक्त वाद भूमि में सीसी रोड कार्य किया जा रहा है जिस पर रोक लगाने जाने बाबत आवेदक द्वारा आवेदन पेश किया गया है तत्पश्चात तहसीलदार द्वारा आदेशित किया गया था उक्त सीसी रोड निर्माण पर आगामी पेशी तारीख तक रोक लगाई जाती है, लेकिन तहसीलदार एसडीएम की बातों को ना मानकर विजय चंद्रा कांग्रेस का महासचिव अपने पद का दुरुपयोग करते हुए स्टे ऑर्डर के बाद भी सीसी रोड का निर्माण किया गया है अगर उचित कार्रवाई नहीं किया जाएगा तो ग्राम वासि चक्का जाम करके उग्र आंदोलन किया जाएगा इसके जिम्मेदारी शासन प्रशासन होगी
Leave a Reply