जिला सक्ती-(छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर राजा बंजारे के साथ प्रदेश रिपोर्टर आशमा कुर्रे, जिला रिपोर्टर रुखसाना महेश, सुनीता कुर्रे,कैमरामैन शिवा यादव, रामकिशन चंद्रा।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत जी
सक्ती जिला) नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा व सक्ती विधायक डॉ चरणदास महंत 17 अक्टूबर, गुरूवार को मालखरौदा विकासखंड के ग्राम पंचायत पंचायत पिहरीद पहुंचे। जहां वे महंत रामसुंदर दास के घर उनके स्वर्गवासी पिता माधव प्रसाद त्रिवेदी के स्मृति में आयोजित भागवत कथा कार्यक्रम में शामिल हुए और भागवत ज्ञान कथा का श्रवण किया। इस मौके पर डॉ चरणदास महंत ने संत कबीर के दोहे ” जब तू आया जगत में, जग हंसे तू रोय। ऐसी करनी कर जगत में, तू हंसे जग रोय।” का स्मरण करते हुए कहा कि इस जीवन में आप सभी से मिले सद्ज्ञान का अनुसरण कर ऐसे कर्म हमें करने चाहिए कि लोग हमें अपनी अच्छाइयों के लिए हमें इस दुनिया से चले जाने के बाद भी याद करें। इसके पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के पिहरीद पहुंचने पर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास सीधे महंत रामसुंदर दास के पिहरीद स्थित उनके निवास पर पहुंचे और महंत रामसुंदर दास के माता जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर डॉ महंत ने महंत रामसुंदर दास के माताजी को साल भेंटकर उनका सम्मान किया। वहीं माता जी ने भी डा महंत को साल व श्रीफल भेंट कर अपना स्नेह प्रदान किया। महंत रामसुंदर दास ने इस मौके पर डॉ महंत सहित उनके साथ कथा श्रवण करने पहुंचे अतिथियों का आभार प्रकट किया।
पिहरीद में सामाजिक कार्यकर्ता अशोक डहरिया के घर भी पहुंचे डा महंत
इधर महंत रामसुंदर दास के घर आयोजित भागवत कथा कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत पिहरीद निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अशोक डहरिया के निवास भी पहुंचे। जहां पर डॉ महंत के छोटे बच्चों के प्रति उनके अगाध प्रेम के भी दर्शन हुआ। नेता प्रतिपक्ष सामाजिक कार्यकर्ता अशोक डहरिया के यहां छोटी बच्ची को गोद में लिया और उसे अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर सतनामी समाज के बंधुओं ने भी हृदय तल से नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर डा महंत के साथ ठा गुलजार सिंह, त्रिलोकचंद जायसवाल, अधि. गिरधर जायसवाल , किसान नेता साधेश्वर गबेल, बंटी धनजल, रश्मि गबेल, सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फोटो (नं 1) संलग्न।
Leave a Reply