जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ.ग)
प्रदेश रिपोर्टर राजा बंजारे के साथ कैमरामैन के साथ जिला रिपोर्टर वेंकटेश्वर मनहर की खास रिपोर्ट।
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 22 अक्टूबर 2024/ महतारी वंदन योजना से 5 हजार वंचित महिलाओं की स्थिति के संबंध में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित समय सीमा की बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी कृष्ण कुमार साहू से जानकारी एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। परियोजना अधिकारी कृष्ण कुमार साहू ने कहा कि ऐसे कई महिलाएं पलायन हैं।
कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी महिलाओं के बैंक खाते का इनेबल्ड करना था, उसमें कितने महिलाओं का बैंक खाता इनेबल्ड हुआ है। महिला हितग्राहियों को बैंक में किसी कारणवश कितने प्रकरण हैं। ऐसे ही पलायन किए महिलाओं की कितनी संख्या है। इन सभी की अपडेट जानकारी कलेक्टर ने एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
Leave a Reply