जिला सक्ती-(छ.ग.)
परियोजना मालखरौदा
प्रदेश रिपोर्टर राजा बंजारे के साथ प्रदेश रिपोर्टर आशमा कुर्रे जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी, रुखसाना महेश, कैमरामैन रामकिशन चंद्रा, नरेश यादव, एक शिवा यादव।
मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना स्वास्थ जांच शिविर छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार, जिला शक्ति के अंतर्गत आने वाले परियोजना मालखरौदा के अंतर्गत आने वाले सेक्टर सकर्रा के उप स्वास्थ्य केंद्र मेहंदी कला में मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सुपरवाइजर रवीना साव के मुख्य नेतृत्व में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के अंतर्गत कुपोषित बच्चों को कुपोषण की चक्र से बाहर लाकर कुपोषण की दर में कमी लाने हेतु योजना का संचालन किया जा रहा है इस योजना की तहत कुपोषित एवं संकटग्रस्त बच्चों को चिकित्सा प्रशिक्षण एवं बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा परामर्श की सुविधा उपलब्ध की जाती है इस श्रृंखला में महिला बाल विकास विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवाइयां का वितरण किया जाता है चिकित्सकों की मौजूदगी में ,55कुपोषित बच्चों की जांच किया गया एवं कुछ दिन में कुपोषित बच्चों के लिए निशुल्क दवाई का वितरण किया जाएगा एवं मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चिराऊदल डॉक्टर टीम शिविर में आकर कुपोषित बच्चों की जांच किया शिशु आती माताएं अपने बच्चों को लेकर आए थे सभी को स्वास्थ्य की जानकारी दिया इस शिविर में शामिल हुए उप स्वास्थ्य केंद्र मोहंदीकला के (ANM)नर्श विद्या सूर्यवंशी, आंगनबाड़ी मोंहदीकला 1 से कार्यकर्ता चेता बंजारे केंद्र 2 से कार्यकर्ता सुनीता यादव, केंद्र डिक्सी कार्यकर्ता निर्मला,, केंद्र गोरखापाली कार्यकर्ता अनामिका, केंद्र मोहंदी खुर्द से कार्यकर्ता अनीता गोड़ ,केंद्र बसंतपुर से कार्यकर्ता उषा पटेल , केंद्र अड़िल कार्यकर्ता यशोदा साहू, केंद्र दर्राभाठा रामप्यारी केंद्र सकर्रा कार्यकर्ता राजकुमारी, सोनादुला कार्यकर्ता शकुंतला ,पिकरीपार कार्यकर्ता पुष्पा कोहली , औरदा कार्यकर्ता चंपा, शिव कुमारी, शुकलीपाली कार्यकर्ता सावित्री गबेल ,सुलौनी पुनम गबेल,आड़िल कार्यकर्ता रुखमणी , नौरंगपुर कार्यकर्ता गिता पटेल सभी अपने केंद्र से कुपोषित बच्चे लेकर शिविर में शामिल हुए 55 कुपोषित बच्चों की जांच हुआ इस प्रकार कार्यक्रम को सभी मिलकर सफल बनाएं
Leave a Reply