जिला सक्ती-(छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर राजा के साथ प्रदेश रिपोर्टर आशमा कुर्रे,जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी, रुखसाना महेश कैमरामैन रामकिशन चंद्रा ,नरेश यादव ,महेश सिदार प्रदूत राय।
सक्ती-जिला -शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा के मुख्य आतिथ्यता में 25 अक्टूबर, शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकर्रा में क्राफ्ट कला प्रदर्शनी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ। इन पलों में विशिष्ट अतिथि एम. एल. प्रधान विकासखंड शिक्षा अधिकारी मालखरौदा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता भुवन श्रीवास शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष में संपन्न हुआ। जिसमें कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के समस्त छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ का हिस्सा लिया। विदित हो कि प्रत्येक कक्षा से छात्र-छात्राओं की तीन-तीन का ग्रुप महापुरुषों, वैज्ञानिकों, दार्शनिकों एवं भारत एवं छत्तीसगढ़ की नदियों से संबंधित नाम देकर उन्हें संबंधित क्राफ्ट कला एवं प्रोजेक्ट फाइल तैयार कर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें हाई स्कूल स्तर पर टॉप 5 एवं हायर सेकेंडरी स्तर पर टॉप 5 ग्रुप को विद्यालय की ओर से प्रमाण पत्र मेडल एवं पुरस्कार द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा । इस आयोजन में हाई स्कूल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 10 वीं से दादाभाई नौरोजी महापुरुष से संबंधित टॉपिक वाले छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर कक्षा 9वीं से सबरी नदी टॉपिक पर आधारित, तृतीय स्थान पर कक्षा 9 वीं से तापी नदी पर आधारित ग्रुप का चयन किया गया। इसी प्रकार हायर सेकेंडरी स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 12वीं विज्ञान से एडिसन अल्वा वैज्ञानिक पर आधारित ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर स्टीफन हॉकिंग एवं सुकरात वैज्ञानिक एवं दार्शनिक का क्राफ्ट कला एवं प्रोजेक्ट तैयार किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी एन. के. चंद्रा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यार्थियों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सर्वांगीण विकास हेतु प्रेरित किया। इसी प्रकार विकासखंड शिक्षा अधिकारी मालखरौदा ने भी विद्यार्थियों को भौतिक से संबंधित कई सवाल पूछे गए जिसका जवाब बच्चों ने बखूबी दिया। छात्र-छात्राओं में भी कार्यक्रम को लेकर उत्साह नजर आया । इसके पश्चात विद्यालय स्टाफ के निवेदन पर अतिथियो द्वारा वृक्षारोपण भी कार्य भी किया गया। जिसमें सक्ति डी. ई. ओ. द्वारा नारियल का पौधा एवं बी. ई. ओ. मालखरौदा द्वारा बादाम का पौधा रोपित किया गया और 26 पेड़ मुनगा, 21 पेड़ कटहल, 5 पौधा दसहरी आम, 10 पेड़ जामुन, 05 पेड़ आंवला, 10 पेड़ अमरूद एवं फूलदार एवं शो पत्ती का पौधा रोपण किया गया एवं शा. उ. मा. वि. सकर्रा के समस्त स्टाफ द्वारा विद्यालय को 35 नग गमला एवं पौधा विद्यालय के सौंदर्यीकरण के लिए दिया गया। प्राचार्य एस. के. कमलेश के नेतृत्व मे कार्यक्रम के प्रभारी व्याख्याता तरुण कुर्रे एवं एस. पी. चन्द्रा थे। कार्यक्रम में उपस्थित एस. के. कमलेश प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक सकर्रा एवं व्याख्याताओं में आर. बी. सिदार, श्रीमती लता साहू, श्रीमती सुषमा मनहर, श्रीमती उषा चंद्रा, एवं तरुण कुमार कुर्रे, शीतल प्रसाद चंद्र, रोशन चंद्रा, वीरेंद्र सायसेरा, श्रीमती सरिता पैकरा एवं शाला विकास प्रबंधक समिति के अध्यक्ष भुवन श्रीवास, उपाध्यक्ष श्रीमती दिलेश्वरी चंद्रा, पतिराम साहू, श्रीमती रुक्मणी शर्मा, हुपेंद्र साहू, उमाशंकर साहू, हर प्रसाद एवं लीलाराम सिदार उपस्थित थे।
Leave a Reply