जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (ग. छ.)
प्रदेश रिपोर्टर राजा बंजारे के साथ जिला रिपोर्टर वेंकटेश्वर मनहर की खास खबर।
राज्योत्सव तैयारी के दौरान शिक्षक भगतराम पटेल की मृत्यु
कलेक्टर धर्मेश साहू ने शिक्षक भगतराम पटेल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया
सादे रूप में सामान्य होगा राज्योत्सव कार्यक्रम
सारंगढ़ के राज्योत्सव में नहीं होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 5 नवंबर 2024/ छत्तीसगढ़ राज्योत्सव की तैयारी के दौरान सारंगढ़ खेलभांठा में 5 नवंबर को दोपहर 12 बजे के आसपास स्कूल शिक्षा विभाग के स्टॉल में फ्लेक्स लगाने के दौरान शिक्षक भगत पटेल गिर गया और हॉस्पिटल लाने पर मौखिक रूप से मृत घोषित किया गया है। कलेक्टर धर्मेश साहू ने अस्पताल आकर शिक्षक भगतराम पटेल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इस दुखद घटना पर पूर्व में निर्धारित राज्योत्सव कार्यक्रम को सामान्य सादे रूप में पूरा किया जाएगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम को स्थगित किया गया है।
प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने मृतक के परिजन से मुलाकात कर ढांढस बंधाया
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 5 नवंबर 2024/ छत्तीसगढ़ राज्योत्सव स्थल सारंगढ़ खेलभांठा में स्कूल शिक्षा विभाग के स्टॉल में फ्लेक्स लगाने के दौरान शिक्षक भगतराम पटेल के गिरने से मृत्यु हो गया। इसकी सूचना मिलने पर प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा सारंगढ़ में सबसे पहले अस्पताल परिसर के चीरघर पहुंचे। वहां मृतक के पुत्र और उनके परिजन से मिलकर ढांढस बंधाया। इस अवसर पर कलेक्टर धर्मेश साहू, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा सहित जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद पटेल उपस्थित थे।
Leave a Reply