जिला सक्ती-(छ.ग.)
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा के साथ प्रदेश रिपोर्टर आशमा कुर्रे जिला रिपोर्टर सुनिता कुर्रे रुखसाना महेश कैमरामैन रामकिशन चंद्रा शिवा यादव नरेश यादव।
ज़िला संरक्षक (कलेक्टर) श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार एवम् ज़िला पदेन कमिश्नर (ज़िला शिक्षा अधिकारी) श्री नरेंद्र कुमार चन्द्रा के मार्गदर्शन में सरस्वती शिशु मंदिर हिन्दी व आंग्ल माध्यम चन्द्रपुर डभरा में 05 दिवसीय आवासीय तृतीय चरण/स्वर्ण पंख, तृतीय सोपान, निपुण रोवर/रेंजर जाँच एवम् प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ जिसमें ज़िले से 310 शिविरार्थि कब/बुलबुल, स्काउट/गाइड, रोवर/रेंजर, प्रशिक्षक एवम् यूनीट प्रभारी शिक्षकों ने अपनी सहभागिता देकर शिविर को सफल बनाया। शिविर का प्रारंभ पंजीयन से हुआ तत्पश्चात भोजन उपरांत शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हुआ जिसमें प्रवेश, प्रतिज्ञा, नियम, स्काउटींग का इतिहास, मोगली की कहानी, बघीरा की कहानी, कब नृत्य, बुलबुल गीत, खेल, तारा की कहानी, पायनियरिंग, सांठ, गांठ, फ़ांस, स्काउटींग खेल, मैपिंग, दक्षता पदक, हाइक, WOSM, लॉग बुक, आपदा प्रबंधन,WAGGGS, कैंपिग, प्राथमिक उपचार, बी पी 6, चुनाव निर्वाचन आयोग की जानकारी, हस्तकला, फ्री बीइंग में आदि कक्षाएँ प्रशिक्षकों द्वारा सिखाया गया। जिसमें प्रथम दिवस डभरा विकासखण्ड के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री श्याम लाल वारे एवं उनके स्टाफ़ द्वारा निरीक्षण कर सभी प्रतिभागीयों को आत्म निर्भर बनना एवं अनुशासन को अपने जीवन में पालन करते हुए आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएँ दी गयी। सरस्वती शिशु मंदिर हिन्दी / आंग्ल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चन्द्रपुर के प्राचार्य श्री जगन्नाथ नायक व श्री वेनुधर सोनी द्वारा लगातार सहयोग प्रदान किया गया। शिविर के चतुर्थ दिवस सहायक ज़िला क्रीड़ा अधिकारी श्री ए एस राज़ द्वारा निरीक्षण कर शिविर की व्यवस्था में संतुष्टी जतायी एवं प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी गयी। शिविर के अंतिम दिवस जिला संगठन आयुक्त स्कॉउट श्री चंद्रकांत राठिया एवं ज़िला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती रंजिता राज ने सभी प्रतिभागीयों को प्रमाण पत्र वितरण कर उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु सबको शुभकामनाएँ दी। शिविर प्रशिक्षण प्रभारी श्री राम नारायण सायतोड़ा, ज़िला सचिव श्री भानु लाल महंत, डभरा क्रीड़ा प्रभारी श्री राजेश नायक, वरिष्ठ स्काउटर श्री विभूति भूषण गुप्ता, व्यायाम शिक्षक श्री देव नारायण सिदार, पात्रिक एक्का, यशवंत यादव व समस्त प्रभारियों द्वारा 05 दिवसीय आवासीय शिविर शिविर को सुचारु रूप से सफल बनाया गया।
Leave a Reply