जिला सक्ती-(छ.ग.)
ब्लाक मालखरौदा
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा बंजारे के साथ प्रदेश रिपोर्टर आशमा कुर्रे, जिला रिपोर्टर सुनिता कुर्रे, रुखसाना महेश ,कैमरामैन रामकिशन चंद्रा शिवा यादव नरेश यादव।
कराटे प्रशिक्षण देने वाले मास्टर ब्लाक प्रभारी किरण कुर्रे,खिलेशदास,सह प्रभारी प्रांजल शुक्ला, कराटे ट्रेनर चुणामणि मंहत, प्रोजेक्टर डारेक्टर धनंजय चौधरी, रवि पांडे।
रानी लक्ष्मीबाई कराटे आत्म प्रशिक्षण ब्लाक मालखरौदा के सद्भभावना भवन में संपन्न हुआ।
भारत सरकार की योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश अनुसार हर जिले में कराते ट्रेनर प्रशिक्षण दे रहे हैं इस प्रकार जिला सक्ति के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक मालखरौदा के सद्भभावना भवन में रानी लक्ष्मीबाई आत्म प्रशिक्षण शिको शोतोकान एडवांस कराटे डू एसोसिएशन प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 नवंबर को आरंभ हुआ इस कराटे प्रशिक्षण को देने वाले ब्लॉक प्रभारी खिलेश दास, किरण कुर्रे,, सह प्रभारी प्रांजल शुक्ला ,,कराटे टेनर चूड़ामणि महंत, प्रोजेक्ट डायरेक्टर धनंजय चौधरी, रवि पांडे मिलकर बहुत अच्छे कराटे प्रशिक्षण दे रहे हैं आज की दुनिया में बालिकाओं पर शोषण अत्याचार बहुत हो रही है कहीं किडनेप तो कहीं हत्या, इसलिए आज के समय में बालिकाओं बालक आत्मरक्षा कराटे सिख रहे हैं ताकि अपने रक्षा कर सके और दुसरे की भी रक्षा कर सके और देश समाज को जागरूक कर सके ,आज सभी माता-पिता अपने बालिकाओं को जागरूक करने आत्मरक्षा करने के लिए काराटे सिखने के लिए जागरूक करें , अपने आसपास हो रहे अपराध को रोकने का प्रयास करें। अपने हक अधिकार के लिए लड़ना पड़ता है,डरे नहीं सामना करें।
Leave a Reply