जिला सक्ती (छ.ग.)
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा के साथ प्रदेश रिपोर्टर आशमा कुर्रे जिला रिपोर्टर सुनिता कुर्रे रुखसाना महेश कैमरामैन रामकिशन चंद्रा, नरेश यादव, शिवा यादव।
जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा ने जिला के प्राचार्यों ,टिचरो की समीक्षा बैठक लिया।
जिले के परीक्षा गुणवत्ता उन्नयन ,अपारा आई डी निर्माण तथा परख सर्वेक्षण की तैयारी संबंधित प्राचार्यों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार तथा लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार जिले शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत 21 तथा 22 नवम्बर 2024 को दो दिवसीय समीक्षा बैठक में सक्ती जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन के चंद्रा जी द्वारा जिले के विकासखंड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्यों,नोडल अधिकारियों,विकासखंड स्रोत समन्वयक, शैक्षिक समन्वयक की समीक्षा बैठक आयोजित कर जिले के परीक्षा गुणवत्ता उन्नयन, अर्धवार्षिक परीक्षा तथा हाई/हायर सेकंडरी प्री बोर्ड परीक्षा , विद्यार्थियों के अपारा आईडी निर्माण के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई।
परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के तहत कक्षा 3री ,6वी तथा 9वी के दिनांक 18, 25 तथा 29 नवंबर 2024 को आयोजित होने वाले मॉक टेस्ट तथा 4 दिसंबर को आयोजित होने वाले मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले के प्राचार्यों को ब्लू प्रिंट के आधार पर प्रश्न पत्र निर्माण करवाने का प्रशिक्षण दिया। जिससे बोर्ड परीक्षा से पूर्व प्राचार्य अपने विद्यालय के विषय शिक्षकों को बोर्ड द्वारा जारी वेटेज के आधार पर प्रत्येक इकाई का इकाई मूल्यांकन प्रश्नपत्र बनावाकर पूर्व तैयारी करवा सके, जिससे विद्यार्थियों को प्रश्न के स्वरूप को पहचान कर उत्तर लिखने के शैली का पूर्ण अभ्यास हो जाए । हाई/हायर सेकंड्री कक्षाओं का कोर्स 10 जनवरी तक अतिरिक्त कालखंड प्रदान करते हुए पूर्ण किया जाए। जिले में गठित विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की समिति द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा तथा प्री बोर्ड परीक्षाओं का प्रश्नपत्र निर्माण किया जाएगा । बोर्ड के पैटर्न पर आधारित प्रश्नपत्रों से जिले में एकीकृत अर्धवार्षिक तथा प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
समीक्षा बैठक में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के 4 दिसंबर को आयोजित होने वाले परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को ओ एम आर शीट में अभ्यास करवाने, उक्त परीक्षा से जुड़े अन्य निर्देश भी दिए गए।
जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा परिणाम की गुणवत्ता सुधारने हेतु पूर्व बैठक में जारी 25 बिंदु निर्देशों के आधार पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की तथा सभी नोडल अधिकारियों, संकुल प्राचार्यों व शैक्षिक समन्वयको को शालाओं का सतत निरीक्षण किए निर्देश दिया ।बैठक में विद्यार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने से संबंधित जानकारी भी दी गई। उक्त बैठक में जिला सांख्यिकी अधिकारी श्री राकेश अग्रवाल,
परीक्षा गुणवत्ता उन्नयन समिति के नोडल सदस्य उपस्थित रहे।
Leave a Reply