जिला सक्ती-(छ.ग.)
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा के साथ प्रदेश रिपोर्टर आशमा कुर्रे,जिला रिपोर्टर सुनिता कुर्रे,रुखसाना महेश, जिला कैमरामैन रामकिशन चंद्रा, नरेश यादव ,शिवा यादव।
छ.ग.) पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत जी ग्राम लिमतरा में श्रीमद्भागवत कथा महापुराण यज्ञ में शामिल हुए।
लिमतरा में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा महापुराण यज्ञ में हुए शामिल
सक्ती जिला -नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा व सक्ती विधायक डॉ चरणदास महंत ने 21 नवंबर को सक्ती विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लिमतरा में 33 लाख रू के विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमि पूजन व लोकार्पण किया। जिनमें छ: – छ: लाख रू लागत वाली नाली निर्माण के दो कार्य जिनमें प्रथम लैन दास घर से आगे तथा बच्चा राम घर से आगे , 4 लाख रू पचरी निर्माण कार्य, 5 लाख रू लागत से नट मोहल्ला में सामुदायिक भवन, सामुदायिक भवन 5 लाख , सी सी रोड 2.6 लाख लागत वाले कार्यों का लोकार्पण एवं 5 लाख रू लागत से बनने वाली सामुदायिक मंगल भवन के लिए भूमि पूजन किया। अपने लिमतरा प्रवास के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत लिमतरा में सरपंच राजेन्द्र साहू के घर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के भक्तिमय आयोजन में पहुंच पं.तारेन्द्र कृष्ण महराज के श्री मुख से भागवत कथा भी श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष के साथ ठा गुलजार सिंह, त्रिलोकचंद जायसवाल, गिरधर जायसवाल, साधेश्वर गबेल, अमित राठौर, राजीव जायसवाल, नरेश गेवाडीन, रश्मि गबेल, पिंटू ठाकुर व बंटी धनजल सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित लिमतरा ग्रामवासी मौजूद रहे। विदित हो कि नेता प्रतिपक्ष व सक्ती विधायक डॉ चरणदास महंत अपने निर्वाचन क्षेत्र सक्ती विधानसभा में निरंतर दौरा कर अपने क्षेत्र के जनता -जनार्दन के दुख-सुख में शामिल हो रहे हैं। इससे जनता के दिलों में अपने नेता के प्रति विश्वास और भी मजबूत होता नजर आ रहा है।
फोटो ( नं 1) संलग्न ।
,
Leave a Reply