प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा बंजारे के साथ प्रदेश रिपोर्टर आशमा कुर्रे ,जिला रिपोर्टर सुनिता कुर्रे, रुखसाना महेश ,जिला कैमरामैन रामकिशन चंद्रा, नरेश यादव, शिवा यादव।
छ.ग.) के यशस्वी सम्मानित लोकप्रिय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी को ब्लाक मालखरौदा के ग्राम रनपोटा में विशाल सतनाम मेला में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया।
सक्ती जिला -सक्ती जिले के ग्राम रनपोटा में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले विशाल सतनाम मेला का आयोजन इस वर्ष गुरु पर्व पर 10, 11, और 12 दिसंबर को होगा। मेले की तैयारियों को लेकर सतनाम मेला समिति के प्रतिनिधि मंडल ने अजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवँ आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब व प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ पूर्व विधायक मालखरौदा निर्मल सिन्हा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु साय सहित उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े व स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात की।
प्रतिनिधि मंडल में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व आरंग विधायक सहित मेला समिति के संरक्षक कन्हैया जायसवाल, सतनाम सेना जिला अध्यक्ष राजेश बघेल, मेला समिति अध्यक्ष देवेंद्र निराला, मीडिया प्रभारी शनि सूर्यवंशी सहित अन्य सदस्य भूपदेव साहू व यादराम बरेठ शामिल थे।
प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को मेले में शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने मेले में भाग लेने का आश्वासन दिया और आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। बता दें कि ग्राम रनपोटा का यह मेला न केवल सतनाम समाज की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक समरसता और एकजुटता का उत्सव भी है। मेले में प्रदेशभर से सतनामी समाज के अनुयायी एवं अन्य समुदायों के लोग हजारों की संख्या में सम्मिलित होते हैं। मेले में बड़े-बड़े झूले सहित अन्य मनोरंजन के मेले में साधन आते है।
Leave a Reply