जिला सक्ती-(छ.ग.)
प्रदेश मिडिया प्रभारी अमीर राजा के साथ प्रदेश रिपोर्टर आशमा कुर्रे ,जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी, सुनिता कुर्रे ,रुखसाना महेश, जिला कैमरामैन रामकिशन चंद्रा, नरेश यादव शिवा यादव। महेश सिदार।
डॉ.हरिभाई आर्यन
राष्ट्रीय पतंजलि योग रत्न अवार्ड 2024 से सम्मानित ll
25 नवंबर 2024 । नई दिल्ली
भारत की प्रसिद्धि प्राप्त योग संस्थाओं में एक अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के तत्वावधान में प्रतिवर्ष योग के प्रचार-प्रसार एवं योग शिक्षक-जनों के लिए कार्य करने वाले योगाचार्यों के सम्मान में आयोजित होने वाले ‘महर्षि पतंजलि योग रत्न सम्मान समारोह’ का आयोजन देश की राजधानी में स्थित कांस्टीट्यूशनल क्लब ऑफ़ इंडिया के डिप्टी स्पीकर सभागार में भव्य स्वरूप में आयोजित हुआ।
महासंघ द्वारा आयोजित इस राष्ट्र-स्तरीय सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद, पूर्व उपमुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार एवं पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा डॉ० दिनेश शर्मा जी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।
वहीं प्रधानाचार्य कालीपीठ राजर्षि आचार्य श्री पवन दत्त मिश्रा जी महाराज, प्रधान योगाचार्य योग अभ्यास आश्रम ट्रस्ट स्वामी अमित देव जी महाराज, मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ योग के कार्यक्रम अधिकारी (योग थैरेपी) आई० एन० आचार्य, इंडियन योग एसोसिएशन के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर डॉ० एस०पी० मिश्रा जी, अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार योगेश नारायण दीक्षित, जेस्चर हेल्थ केयर के संस्थापक डॉ० ए० के० उपाध्याय, वरिष्ठ भाजपा राजनेता नितिन पाठक जी सहित महासंघ के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश त्रिवेदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा योग प्रणेता महर्षि पतंजलि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन, पुष्पांजलि एवं मंत्रोच्चारण के साथ हुआ।
डांस विद् अनु कौशिक के बच्चों ने गणेश वंदना एवं कथक नृत्य कर प्रस्तुति दी।
गौरतलब है कि योग गुरु डॉ हरि भाई आर्यन ओडिशा को ‘महर्षि पतंजलि योग रत्न सम्मान’ योग के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए प्रयासों, लेखन, योग शिक्षकों के हित में किए गए कार्यों, योग के प्रचार-प्रसार, सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों में योग सत्रों के आयोजनों हेतु नि:स्वार्थ भाव से लगे रहने हेतु प्रदान किया जाता है।
बताते चलें कि अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष मंगेश त्रिवेदी योगी बनो, सहयोगी बनो, समाज के लिए उपयोगी बनो महासंघ के ध्येय वाक्य की सार्थकता हेतु महासंघ की स्थापना के समय से ही प्रयासरत रहे हैं। योग शिक्षकों को रोजगार दिलाने, योग को अनिवार्य विषय के रूप में स्थापित कराने हेतु महासंघ के संघर्ष से आज पूरा देश परिचित है। ऐसे में पिछले तीन वर्षों से योग शिक्षकों के कल्याणार्थ एवं उन्हें उचित मंच के माध्यम से पहचान दिलाने के लिए महासंघ द्वारा योग के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले योगाचार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर के सम्मान समारोह का आयोजन होता आ रहा है।
इसी क्रम में रविवार को कांस्टीट्यूशनल क्लब ऑफ़ इंडिया के सभागार में देश भर से आए हुए 75 योग वीर – वीरांगनाओं को “महर्षि पतंजलि योग रत्न सम्मान” से अलंकृत कर सम्मानित किया गया साथ ही योग के क्षेत्र में योगदान देने वाले, समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण आदि सामाजिक कार्यक्रमों में समय-समय पर अपना योगदान देने वाले 50 विशिष्ट व्यक्तियों, समाजसेवियों को ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोनिका शर्मा द्वारा कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में महासंघ की आयोजन समिति की डॉ० अंजना त्रिपाठी, भूमिका, मोनिका साहू, शीना पॉल, काव्य गौतम, सौम्य गौतम, प्रिंस रंजन बरनवाल, रविन्द्र कुमार, दीप नारायण डंगर, डॉ० हरि ओम वाजपेई, संजय तिवारी, सुमित शर्मा, देवेश शुक्ला आदि का विशेष सक्रिय सहयोग रहा।
Leave a Reply