जिला जांजगीर-चांपा-(छ.ग.)
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा बंजारे के साथ प्रदेश रिपोर्टर आशमा कुर्रे सुनीता कुर्रे रुखसाना महेश जिला कैमरामैन रामकिशन चंद्रा नरेश यादव शिवा यादव।
राज्य शासन के निर्देशानुसार आज नवागढ़ ब्लाक के शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला जगमहंत में आज 26 नवंबर मंगलवार को संयुक्त रूप से संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का पाठ और संवैधानिक मूल्यों पर चर्चा, भाषण आदि गतिविधियां आयोजित की गयी जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संविधान दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल परिसर में बाबा साहब अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया जिसके बाद प्रधान पाठक बलराम जलतारे द्वारा संविधान के प्रस्तावना का पठन कराया गया एवं संवैधानिक मूल्यों पर चर्चा की गयी। प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्रीमती चंद्रिका भवानी ने संविधान की प्रस्तावना, संक्षिप्त परिचय, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य एवं राज्य के नीति निर्देशक तत्वों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि संविधान भारत को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बनाता है। यह भारतीय नागरिकों को न्याय, समानता और स्वतंत्रता की गारंटी देता है और भाईचारे को बढ़ावा देने का प्रयास करता है। 26 नवंबर 1949 को देश ने संविधान अपनाया, जो कुछ दिन बाद 26 जनवरी 1950 को भारत में लागू हुआ। श्रीमती भवानी ने कहा कि यह संविधान ही है जो अलग-अलग धर्मों, जातियों और भारत की करोड़ों आबादी को एक देश की तरह जोड़ता है। इसी के तहत हम सभी को अधिकार भी मिलते हैं कि हम सब पूरी स्वतंत्रता व समानता के साथ जीवन जी सके। इस अवसर पर प्रधान पाठक बलराम जलतारे, प्रधान पाठक प्राथमिक श्रीमती चंद्रिका भवानी, शिक्षक विश्वनाथ कश्यप, श्रीमती सीमा रत्नाकर, नरोत्तम कुर्रे, रामकृष्ण यादव सहित महिला स्व सहायता समूह, एसएमसी सदस्यगण व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
————–
Leave a Reply