जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़( छ.ग.)
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा बंजारे के साथ जिला रिपोर्टर वेंकटेश्वर मनहर की खास खबर।
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 27 नवंबर 2024/कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समय सीमा की बैठक बुधवार को ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि अब तक जिले में हुए जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों और जिला प्रशासन को सीएम व कलेक्टर जनदर्शन, जनशिकायत पीजीएन पोर्टल, पीजी पोर्टल से प्राप्त आवेदनों पर अब तक हुए कार्यवाही की विभागवार समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवेदन के नियम अनुसार निराकरण के लिए कलेक्टर धर्मेश साहू ने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सभी तहसीलदार को कहा कि भू अर्जन रिकॉर्ड दुरुस्त कर मुआवजा हुआ है या नहीं जांच करें। बैठक में धान खरीदी, स्कूलों में चिरायु योजना से बच्चों की इलाज, राजस्व प्रकरण निराकरण, राशनकार्ड ईकेवाईसी, स्वामित्व योजना,आयुष्मान कार्ड, अनुकम्पा नियुक्ति आदि के संबंध में चर्चा हुई। इस अवसर पर जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे।
Leave a Reply