जिला सक्ती-(छ.ग.)
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा के साथ प्रदेश रिपोर्टर आशमा कुर्रे, जिला रिपोर्टर सुनिता कुर्रे ,रुखसाना महेश ,जिला कैमरामैन रामकिशन चंद्रा ,नरेश यादव ,शिवा यादव
नाबालिक बच्चे भी हो रहे हैं गांजा की नशो का शिकार
लगभग 1 वर्ष से नहीं हुई एनडीपीएस की कोई कार्यवाही गांजा तस्करों की हौसले बुलंद
सक्ती // जिले के हसौद थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध गांजा तस्करों की बाढ़ आ गई है जिसका शिकार नाबालिक छोटे-छोटे बच्चे भी हो रहे हैं सक्ती जिले के हसौद थाना में एनडीपीएस की कार्यवाही लगभग 1 साल तक नहीं होने से गांजा तस्करों की हौसले बुलंद हो गए हैं सूत्रों से पता चला है कि गांजा तस्करों द्वारा सौ पचास की पुड़िया बनाकर खुफिया जगह पर रखते हैं और ग्राहक आने पर तुरंत देकर फरार हो जाते हैं दरअसल हसौद थाना क्षेत्र के कई गांव में गांजा तस्करी का अवैध गोरख धंधा चल रहा है हसौद पुलिस की निष्क्रियता से तस्करों की धंधा फल फूल रहा है साथ ही हसौद थाना पुलिस द्वारा साल भर से गांजा तस्करों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसले बुलंद है क्षेत्र में अवैध गांजे की तस्करी के वजह से छोटे-छोटे नाबालिक बच्चे भी गांजा की नशो का शिकार हो रहे हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांजा की बड़े डीलरों द्वारा उड़ीसा से बड़ी मात्रा में गांजा को मिरौनी बैराज के रास्ते या जैतपुर महानदी पुल से आकर बरेकेल होते हुए हसौद क्षेत्र के गांवों में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में छोटे तस्करों को सप्लाई करते हैं इसके बाद क्षेत्रीय तस्कर छोटे-छोटे कागज की पुड़िया बनाकर गांव के ग्राहकों को देते हैं हसौद क्षेत्र में लंबे समय से कार्यवाही नहीं होने के करण गांजा तस्करों की हौसले बेहद बुलंद है अब देखना यह होगा की खबर लगने के बाद हसौद पुलिस गांजा तस्करों के ऊपर कोई कार्यवाही करते हैं या पहले की ही तरह सुस्त रहेंगे।
Leave a Reply