जिला सक्ती-(छ.ग.)
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा बंजारे के साथ प्रदेश रिपोर्टर आशमा कुर्रे ,जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,सुनिता कुर्रे ,रुखसाना महेश, जिला कैमरामैन रामकिशन चंद्रा ,शिवा यादव ,नरेश यादव।
वंदे मातरम आदर्श विद्यालय मालखरौदा के प्राचार्य बी डी मेहेर सर के मुख्य नेतृत्व में आदर्श आनंद मेला का आयोजन किया गया
वंदेमातरम आदर्श विद्यालय के प्रार्चाय बी डी मेहेर सर के साथ समाजिक कार्यकर्ता एवं गबेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष लालू गबेल जी आदर्श आनंद मेला में शामिल हुए और बच्चों को शुभकामनाएं दिये
जिला सक्ती- जिला सक्ती के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक मालखरौदा के वंदेमातरम आदर्श विद्यालय मालखरौदा के प्राचार्य बी डी मेहेर सर के मुख्य नेतृत्व में आदर्श मेला का आयोजन 30 नवंबर को रखा गया था जिसमें सर्व प्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा में फूलमाला अर्पण किया पुजा प्राचार्य के साथ सभी स्टाप शिक्षक शिक्षक शिक्षिका पुजा किया,फिर बच्चों के आनंद मेला पंडाल में जाकर सभी स्टाप के साथ प्राचार्य बी डी मेहेर सर नारियल फोड़कर उदघाटन किया
सभी शिक्षक शिक्षिका प्रचार्य के साथ बच्चों की बयजंन को निरिक्षण किया,सभी विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक अच्छा बयजंन रसगुल्ले गुपचुप,सेंवीच फल सलाद,कचौड़ी, बड़ा भजिया ,पौव रोटी, आदी अनेकों प्रकार के। बनाया गया, जिसे सभी आंनद उठाया साथ ही समाजिक कार्यकर्ता एवं गबेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष लालू गबेल जी विशेष आदर्श आनंद मेला में शामिल हुए
प्राचार्य बी डी मेहेर सर के साथ समाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल जी आदर्श आनंद मेला में शामिल हुए।
और अपने बच्चों को उत्साह वर्धन किया और सभी को शुभकामनाएं बधाई दिया।सभी बच्चे के माता-पिता भाई-बहन आनंद मेला में आकर आनंदित हुए , और आगे बी डी प्रचार्य ने प्रेस वार्ता में कहा मैं सभी को हार्दिक धन्यवाद देता हूं अभारी हूं आदर्श मेला में सभी माता-पिता जनप्रतिनिधि,
वंदेमातरम आदर्श विद्यालय मालखरौदा के प्रार्चाय बी डी मेहेर सर ने प्रेसवार्ता में कहा मैं धन्यवाद देता हूं , ग्रामवासी, बच्चों के माता-पिता भाई-बहन, जनप्रतिनिधि एवं मिडिया पत्रकार साथियों को नमस्कार जो हमारे आदर्श आनंद मेला में शामिल हुए
एवं 24आज तक न्यूज़ के प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा बंजारे, शिवा यादव रामकिशन चंद्रा,मिडिया पत्रकार साथियों को नमस्कार करता हूं, हमारे कार्यक्रम में शामिल हुए,और आगे कहा की हम बच्चों को अच्छे संस्कार से पढ़ाते हैं खेल कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम कराते हैं सभी को आगे बढ़ाते हैं, हमारे कोशिश प्रयास हमेशा रहता है, हमारे विद्यालय से पढ़-लिखकर महान बने आदर्श इन्सान बने ताकि अपने भविष्य उज्जवल बना सके। छोटी छोटी कदम आसमान छूने की दम है, शिक्षित रहे संगठीत रहे, अपने बच्चों को अच्छे पढ़ायें लिखायें, उन्हें अच्छे संस्कार दे। अपने माता-पिता गुरु की सम्मान करें।
Leave a Reply