जिला सक्ती-(छ.ग.)
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा बंजारे के साथ प्रदेश रिपोर्टर आशमा कुर्रे, जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी, सुनिता कुर्रे ,रुखसाना महेश ,जिला कैमरामैन रामकिशन चंद्रा ,नरेश यादव ,महेश सिदार ,शिवा यादव।
राम बाई कन्हैयालाल साहू कला एवं महाविद्यालय हसौद द्वारा सात दिवसीय NSS शिविर का हुआ आयोजन ग्राम रनपोटा में
जिला रिपोर्टर रुखसाना महेश को गुलदस्ता फूल देकर विशेष सम्मानित किया गया।
प्रदेश रिपोर्टर आशमा कुर्रे को गुलदस्ता फुल देकर विशेष सम्मानित किया।
जिला सक्ती- राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कैंप की थीम मेरा युवा भारत के लिए युवा रही। राष्ट्रीय सेवा योजना गीत से कार्यक्रम शुरू किया गया। कार्यवाहक प्राचार्या डॉ अल्का साहू मैम
रात्रीकालीन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रो. लखन रोहिदास ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों में भाग लेने से नेतृत्व क्षमता, सामूहिक हित भावना, कर्तव्य पालन, साहस, संप्रेषण कौशल जैसे गुणों का विकास होता है।
कार्यक्रम अधिकारी प्रो मुकेश परमार सर जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास, उद्देश्य, महत्व एवं संबंधित गतिविधियों से सभी स्वयंसेवकों को पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया। उन्होंने स्वयंसेवकों को तन्मयता से राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी गतिविधियों एवं शिविरों में भाग लेने के लिए निर्देशित किया। कार्यक्रम के बाद शिविर के लिए सभी स्वयंसेवक कला भवन एवं विज्ञान भवन के मध्य स्थित परिसर में एकत्रित हुए एवं नशा मुक्ति की शपथ ली। साथ ही महाविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं से संपर्क कर नशे से होने वाले नुकसानों के लिए जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने परिसर में साफ सफाई की
गांव में रैली निकाल कर लोगों से स्वास्थ्य एवं साफ-सफाई के बारे में जागरूक रैली निकाली जिसमे प्रो करुणा तांडेल मैम प्रो मालती साहू मैम वशिष्ठ दल नायक राजेश खूंटे दीपक वारे दल नायक नूतन साहू सह दलनायक प्रमोद कश्यप दल नायिका रश्मि टंडन रेणु यादव एवं समस्त शिवरार्थी उपस्थित थे।
Leave a Reply