जिला सक्ती-(छ.ग.)
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा के साथ प्रदेश रिपोर्टर आशमा कुर्रे जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी सुनिता कुर्रे रुखसाना महेश जिला कैमरामैन रामकिशन चंद्रा नरेश यादव महेश सिदार शिवा यादव।
दृष्टि बाधित विद्यालय ने न्यायाधीशों की गरिमामय उपस्थिति में मनाया विश्व दिव्यांग दिवस…
दिव्यांग जन समाज के विशिष्ट व्यक्ति…प्रशांत शिवहरे, न्यायाधीश
समाज अपने सुखद एवं उत्सव के पलों को दिव्यांगों को समर्पित करे… अधिवक्ता चितरंजय पटेल
विश्व दिव्यांग दिवस पर स्थानीय दृष्टि बाधित विद्यालय में गोष्ठी के साथ सांस्कृतिक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा देव पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रशांत शिवहरे ने सभी विद्यार्थियों को दिव्यांग जनों का समाज का विशिष्ट जन बताते हुए दिव्यांग दिवस की बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया तो वहीं द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश बी आर साहू ने बच्चों को पहली मुलाकात के संस्मरण याद दिलाते हुए कहा कि आप सभी अपने शिक्षा और मेहनत के बल पर समाज में अपनी सर्वश्रेष्ठ भूमिका अदा करें।
इन पलों में विशिष्ट अतिथि एवं संरक्षक जसबीर सिंह चावला ने विद्यालय के इतिहास से आज तक की सफर पर चर्चा करते हुए कहा कि जसवंत आदिले के प्रयास में हम कुछ हाथ बंटा पा रहें हैं यह मेरे लिए सौभाग्य बात है तथा इस विद्यालय के लिए शासन के साथ है सामाजिक बंधुओं को भी बहुत कुछ करने की आवश्यकता है तो वहीं संस्था के जनभागीदारी संस्था के अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल ने समाज से आग्रह किया है कि हम अपने सुखद एवं उत्सव के पलों को दिव्यांगों के बीच व्यतीत करें ताकि इन्हें भी समाज का अपनत्व व प्यार, दुलार पाकर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सकें।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण करते हुए संस्था संस्थापक जसवंत ने अतिथियों का अभिनंदन किया तो कार्यक्रम का सफल संचालन परदेशी श्रीवास ने किया।
आज इन पलों में अलग अलग स्थानों से पधारे विशिष्ट अतिथियों में विजय लारेंस प्राचार्य, रवि पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष निशक्त कर्मचारी संघ, शिव शंकर भोई, अमितेश्वर, अजय बंजारे आईसेक्ट, डा उत्तम गबेल, उदय मधुकर, योम लहरे, रामदीन टंडन, रोशनी भारद्वाज पार्षद आदि ने भी लोगों का मार्गदर्शन किया।
आज दिव्यांग दिवस पर नगर के युवा कलमकार सुमित शर्मा ने अपने जन्म दिवस पर सपरिवार दिव्यांगों को भोजन कराते हुए उनके उज्जवल भविष्य कामना किया।
Leave a Reply