जिला सक्ती-(छ.ग.)
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा के साथ प्रदेश रिपोर्टर आशमा कुर्रे ,जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी,सुनिता कुर्रे,रुखसाना महेश, जिला कैमरामैन रामकिशन चंद्रा, नरेश यादव ,महेश सिदार, शिवा यादव।
सक्ती-जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर के साथ भाजपा नेता रामनरेश यादव व अन्नपूर्णा राठौर, उपस्थित रहे।
धान खरीदी केंद्र नंदौरखुर्द में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हुई शुरू…
जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर, भाजपा नेता रामनरेश यादव व अन्नपूर्णा राठौर सहित जनप्रतिनिधिगण व किसान उपस्थित रहे
सक्ती- जिला अंतर्गत विकासखंड सक्ती के अंतर्गत आने वाले धान खरीदी केंद्र नंदौरखुर्द में आज 5 दिसंबर, गुरूवार को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में जनपद पंचायत सक्ती अध्यक्ष राजेश राठौर, भाजपा नेता रामनरेश यादव, भाजपा नेत्री व अधिवक्ता सुश्री अन्नपूर्णा राठौर, बालेश्वर, देवेन्द्र राठौर, भास्कर राठौर, सुरेन्द्र राठौर सरपंच नंदौरकला, शंकर लाल देवांगन सरपंच प्रतिनिधि नंदौरखुर्द, कृष्णा राठौर, गिरधारी राठौर, धरेन्द्र राठौर, सेवती साहू, भुवनेश्वर केवट, घुरवा राम राठौर, चंद्रशेखर राठौर, दिनेश राठौर, बलभद्र राठौर, संस्था प्रबंधक सुशील राठौर, अध्यक्ष प्राथमिक सहकारी समिति प्रमोद गबेल, खरीदी प्रभारी कमल राठौर, भास्कर राठौर सहित जनप्रतिनिधिगण व किसान भाई उपस्थित रहे। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर ने अपने उद्बोधन में धान खरीदी के कार्यों में लगे अधिकारी कर्मचारियों को सरकार के गाइड लाइन के अनुसार धान खरीदी करने के निर्देश दिए और यह भी ख्याल रखने की बात कही कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए। भाजपा नेता रामनरेश यादव ने प्रदेश की विष्णु देव साय सरकार को किसान किसान हितैषी सरकार बताया। भाजपा नेता ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों का धान 3100 रू प्रति क्विंटल की दर से तथा 21 क्विंटल प्रति एकड़ मानक से खरीदी कर रही है जिससे हमारे किसान समृद्ध व सशक्त बन रहे हैं। भाजपा नेत्री सुश्री अन्नपूर्णा राठौर ने शासन के दिशानिर्देशों के मुताबिक खरीदी करने की बात कही। इस मौके पर सुश्री अन्नपूर्णा राठौर ने प्रदेश के भाजपा सरकार के जनहितैषी योजनाओं के लिए उसकी तारीफ भी किया। गौरतलब हो कि सक्ती जिला में अब समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्यों में तेजी आने लगी है। धान कटाई व मिंजाई के कार्यों में लगे किसान कटाई व मिजाईं पश्चात समर्थन मूल्य पर धान बेचने धान खरीदी केंद्र पहुंचने लगे हैं। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना व माल्यार्पण करने के साथ हुई। इधर बात करें धान खरीदी केंद्र नंदौरखुर्द की तो यहां नंदौरखुर्द व नंदौरकला के किसान समर्थन मूल्य पर धान बेचने पहुंचते हैं।
Leave a Reply