राजधानी रायपुर छ.ग.
नमस्कार आज तक लाइव न्यूज में आपका स्वागत है ,(छ.ग.)प्रदेश के राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना के (टीआई)थाना प्रभारी को 24 आज तक न्यूज के (छ.ग.)ब्यूरो चीफ -अमीरकुमार(राजा) एवं कैमरामेन नरेश कुमार यादव ने फुलो से स्वागत किया एवं नव वर्ष की बधाई दिये एवं पुलिस मुख्यालय रायपुर में सभी को नव वर्ष की बधाई दीया एवं ईशवर से कामना किया ,की आपके जीवन में यह 2022नया वर्ष ढेर सारी खुशियाँ लावे, जो काम पूर्व वर्ष में किये है और, अधुरे है , वो इस वर्ष पूरा हो जाये ,आपके परिवार सुख शांतिपूर्ण से भर जाये ।ईशवर आपके रक्षा मदत सहायता करे ,यही हमारे कामना. है ,रायपुर थाना प्रभारी एवं उप थाना प्रभारी ने भी आज तक मिडिया को नव वर्ष 2022की हार्दिक बधाई दिया ,एवं सभी( छ.ग।) के जनता वाशियो को भी नव वर्ष 2022की ढेरो शुभकामनाएं दिये ।इस अवशर पर थाना प्रभारी ने संदेश दिया ,सफलता एक दीन में हासिल नही होती ,उसे धिरे – धीरे हासिल करना पढ़ता हे ।मेहनत करने से ,घबराना नही चाहिए ।अपने अनदर ,कार्य करने की ,होसला ,जुनून ,दिढ़संकल्प ,के साथ कार्य करना चाहिए।तभी मनुष्य सभी कार्य को कर सकता है ।कोशिश करने वाले का कभी हार नही है, बड़ो का आदर ,माता पिता ,गुरु ,अतिथि का आदर सम्मान करना चाहिए ,एकता मे रहना चाहिए इस नये वर्ष मे नया उर्जा के साथ काम करिये ,आपके हर एक कार्य पुरा हो जाये यही इशवर से हमारे विनती है .
Leave a Reply