ब्लॉक जैजैपुर –
उपस्वास्थ् केंद्र करौवाडिह के आश्रित ग्राम कचंदा में वेकसीन लगाया गया
विषय अंतर्गत खबर यह है की ब्लाक जैजैपुर के अंतर्गत आने वाले उपस्वास्थ् केंद्र करौवाडिह के आश्रित ग्राम कचंदा में कोविड 19 वैक्सीन लगाया गया 9जनवरी 2022 रविवार को ।जिसमें उपस्वास्थ केंद्र के कर्मचारी भगवती देवी जांगड़े
(R.H.O.),,वेरिफिकेशन करनेवाले कामेंद्र ध्रुव (R.H.O) ,, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रमा जलतारे ,,फुल बाई साहु ,,सचिव हरिराम कुर्रे ,,तथा सभी कर्मचारियों उपस्थित रहे ।वेकसीन लगवाने ग्रामीण नागरिक ,खिलेशवरी यादव ,जगबाई यादव ,तीजराम सिदार ,आदि ग्रामीण नागरिक ने वेकसीन लगवाये हे ,आज सरकार कोरोना से बचने के लिए विभिन्न प्रकार के जागरूक अभियान चला रहे है ,कोरोना टीका लगवा रहे है ,ताकि जनता सुरक्षित रहे ।यह वायरस बहुत ही खतरनाक है , जानकारी ही बचाव है , जागरूक रहे ,एक दुसरे को भी जागरूक करे, अपने हाथों को सेनेटाइजर से धोते रहिए ,भीड़भाड़ जगह पर जाने से बचे। अपने घर को ,आसपास को साफ सफाई रखे ,आज पुरे भारत में डाक्टर नर्श लोगों की जान बचाने के लिए हर प्रकार के प्रयास कर रहे है ,इस खतरनाक बीमारी से हमेशा सावधान रहिये ।जान हे तो जहान है ।
Leave a Reply