जिला -सक्ती ,ब्लाक मालखरौदा
छ.ग.क्रांतिकारी शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष लेलून कुमार भारद्वाज के निदेशानुसार क्रांति शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सिकंदर सिंह खुटे नेतृत्व में मालखरोदा तहसीलदार को दिनांक 13 -1- 2022 गुरुवार को ज्ञापन सौंपा गया क्रांतिकारी शिक्षक संघ का ज्ञापन सौंपने का मुख्य उद्देश्य है, जो शासन द्वारा पदोन्नति सूची में सहायक शिक्षक एलएलबी से ps/m sमें में प्रधान पाठक के पदोन्नति में आरक्षण रोस्टर के आधार पर वरिष्ठता सूची जारी नहीं करने पर और इसमें कोई भी जिला से आरक्षण रोस्टर नियम का पालन नहीं किया गया है। शासन को sc/st/obc,/ विकलांगों का आरक्षण रोस्टर के आधार पर पदोन्नत किया जावे यदि आरक्षण के आधार पर पदोन्नति नहीं किया जाता है तो न्यायालय का सरल लेने बाध्य रहेंगे,इनके मांग जायज है , सच में आज गुरु के बिना संसार अधूरा है, ज्ञान देने वाला मार्गदर्शक एक शिक्षक ही होते हैं ,माता-पिता के बाद दूसरा मार्गदर्शक गुरु होते हैं, बच्चे के भविष्य को उज्जवल बनाना आगे बढ़ाना संस्कार देना शिक्षक शिक्षिका का ही देन है इनके मांग पत्रको सरकार एक बार फिर पुनर्विचार करके मांग को पूर्ण करना चाहिए।क्रांतिकारी शिक्षक संघ मालखरौदा के पदाधिकारी –
उदयशंकर घृतांंत -प्रांतीय संगठन मंत्री ,,कौशल किशोर अजगललै -उपाध्यक्ष ,,(राजकुमार कांत-उपाध्यक्ष ,,अरूण कुमार खुटे ब्लॉक सचिव ,राजकुमार सिदार उदल बारमते ,आदि ,मिलकर ज्ञापन सौंपे।
Leave a Reply