जिला सक्ती -ब्लॉक मालखरौदा
24आज तक लाइव न्यूज
15जनवरी 2022दिन शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद व मुख्यमंत्री आयरन लेडी माननीय बहन कु. मायावती जी के जन्म दिवस को बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक लाल साय खुटे जी के नेतृत्व में जन कल्याणकारी दिवस के रूप में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरोदा में डबरा एवं कोटमी के मरीजों को फल वितरण किए एवं उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल पूछ कर जल्द ही स्वास्थ्य होने के लिए ईश्वर से कामना किए
प्रेस के माध्यम से पार्टियों के साथियों ने मायावती जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दिये एवं उनके सुख शांति के लिए सभी ने ईश्वर से प्रार्थना किए इस अवसर पर हॉस्पिटल परिसर पर उपस्थित रहे माननीय जी. आर. बंजारे जी जिला सचिव), माननीय अरुण महिलांगे जी जनपद सदस्य मालखरोदा एवं विधानसभा अध्यक्ष जैजैपुर बसपा), एफआर बर्मन जी अध्यक्ष विधानसभा चंद्रपुर), मीना बर्मन जी B V F जिला संयोजक ,, हीरा संडे जी,, पवित खुराना जी,, कौशल बर्मन जी,,) दीपक अजगललै ब्लाक अध्यक्ष भीम युवा चेतना समिति , हुपेन भारद्वाज जी आदि सभी मिलकर जन्म दिवस मनाए।
Leave a Reply