जिला सक्ती:आज जरूरत है कि हम सब देश में व्यापत वंशवाद, जाति- पांति आधारित राजनीति से परे सर्व समाज के बीच समता व न्याय के लिए पहल करते हुए भारतीय संविधान को सही मायने में स्थापित करें, यही देश को आजादी दिलाने व लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने वाले हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का संदेश है, और तभी लोकतांत्रिक गणराज्य की कल्पना साकार होगा- यह उद्गार गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आज सरस्वती शिशु मंदिर सक्ती व ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शक्ति कुंज, सक्ती में ध्वजारोहण कार्यक्रम में व्यक्त करते हुए सरस्वती शिशु मंदिर के व्यवस्थापक व उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल ने सभी नगरवासियों को गणतंत्र दिवस बधाई दी।
सर्वप्रथम प्रात: 8.15 बजे ब्रम्हाकुमारी बहनॉन के सान्निध्य में शक्ति कुंज परिसर में संचालिका तुलसी बहन, मधु बहन, शकुंतला बहन, विमल भाई आदि भाई बहनों के साथ आजादी की पहचान तिरंगा उत्साह के साथ फहराया गया ।
पश्चात सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल, मांगेराम अग्रवाल,कन्हैया गोयल, कपूर अग्रवाल, नारायण गबेल की गरिमामय उपस्थिति में आचार्य परिवार ने ध्वजारोहण व राष्टगान के साथ गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही परस्पर बधाई देते हुए मिष्ठान्न वितरण किया गया। कोविड प्रतिबंध व प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए गरिमामय वातावरण में गणतंत्र दिवस परंपरागत आयोजन किया गया ।
Leave a Reply